scorecardresearch
 

राहुल ने LaMo को बताया ब्लैक मनी का नं.1 दलाल, NaMo पर भी किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार को सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज के ऐलान ने विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी. नीतीश कुमार और लालू यादव के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में मोदी पर पलटवार किया.

Advertisement
X
Rahul Gandhi in Amethi
Rahul Gandhi in Amethi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अमेठी जाकर फायरिंग मोड में आ गए. उन्होंने IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को ब्लैक मनी का नं.1 दलाल बताया.

राहुल ने कहा कि सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे ललित मोदी के साथ काम करते हैं. बावजूद इसके उनके परिवार से इसके बावजूद PM नरेंद्र मोदी ने आंखें बंद कर रखी हैं.

कौनसे भारत की बात करते हैं PM
राहुल ने कहा, 'PM कहते हैं कि भारत से भ्रष्टाचार खत्म हो गया. हम नहीं जानते कि वो कौनसे भारत की बात कर रहे हैं. राहुल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर हैं. पहले दिन शुकुलबाजार और रानीगंज में उन्होंने ये बातें कहीं.

बिहार के लिए सवा लाख करोड़ हैं, जवानों के लिए नहीं
मोदी के बिहार को सवा लाख करोड़ देने के ऐलान पर राहुल ने कहा कि मोदी के पास बिहार को आर्थिक पैकेज देने के लिए धन है. लेकिन सेना के जवानों से किए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा पूरा करने के लिए नहीं. उनके पास विदेश यात्राओं पर जाने के लिए धन है. लेकिन देश के सैनिकों को देने के लिए नहीं है.

Advertisement

मैं चाहता हूं सूट-बूट नहीं, शर्ट-चप्पल-कुर्ते की सरकार हो
राहुल ने कहा कि सूट-बूट की सरकार चल रही है, पर यहां कोई सूट-बूट पहने नहीं दिख रहा है. सूट-बूट पहने दिल्ली में दिखते हैं. मैं चाहता हूं शर्ट-चप्पलों और कुर्ते-पायजामे की आपकी सरकार चले.

कालाधन वापस लाने के वादे पर घेरा
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था. क्या उन्होंने अपना वादा निभाया? अब बिहार को भी मोदी सब्जबाग दिखा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement