scorecardresearch
 

OROP की टोपी पहने राहुल गांधी ने की पूर्व सैनिकों से मुलाकात, लगे 'वापस जाओ' के नारे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के पक्ष में खड़े हो गए हैं. राहुल ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें देखते ही धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों ने 'राहुल वापस जाओ' के नारे लगाना शुरू कर दिया. 

Advertisement
X
OROP
OROP

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के पक्ष में खड़े हो गए हैं. राहुल ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें देखते ही धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों ने 'राहुल वापस जाओ' के नारे लगाना शुरू कर दिया.

'OROP कब से लागू होगा, बताएं PM'
राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मांग नहीं है. उन्होंने मांग की कि पीएम नरेंद्र मोदी OROP लागू करने की तारीख का ऐलान करें.   

प्रदर्शनकारियों से की गई बदसलूकी
इससे पहले, वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर 61 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को शुक्रवार सुबह जंतर- मंतर से दिल्ली पुलिस ने हटा दिया. इस दौरान बुजुर्ग पूर्वसैनिक प्रदर्शनकारियों से बदसलूकी और धक्का मुक्की भी की गई और उनके पोस्टर-बैनर भी फाड़ दिए गए.

इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उन्होंने कल तक हमारी रक्षा की और अब वह स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं?'

घटना से पूर्व सैनिकों में रोष है. मेजर जनरल सतबीर सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने लिखा कि हम देश की रक्षा करने वाले हैं, हम सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं. हमें जबरदस्ती जंतर मंतर से मत हटाइए. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जंतर-मंतर से सभी प्रदर्शनकारियों को हटाया जा रहा है. वन रैंक, वन पेंशन के लिए पूर्व सैनिक यहां दो महीने से भी ज्यादा समय से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement