scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर लिखी कविता पर चली गोलियां

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर लिखी एक कविता को लेकर इलाहाबाद में सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्‍नोलॉजी (आइईआरटी) में गोलियां चलने लगीं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर लिखी एक कविता को लेकर इलाहाबाद में सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्‍नोलॉजी (आइईआरटी) में गोलियां चलने लगीं.

संस्थान के प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कविता लिखे जाने से नाराज बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने एक छात्र को कट्टे के बट से पीटकर जख्मी कर दिया और गोलियां चलाईं. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घायल छात्र की तहरीर पर नौ के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख लिया है. दो को नामजद किया गया है.

मोदी पर कविता बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने लिखी थी. इस पर तृतीय वर्ष के अतुल यादव और अनुज यादव ने एतराज जताया था. दोनों ने ऑडिशन भी रुकवा दिया था. छात्रों के मुताबिक दो दिन पहले बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र प्रशांत सिंह से इसी बात को लेकर दोनों का झ्गड़ा हुआ था और नौबत हाथापाई तक आ गई थी. सोमवार को संस्थान की कैंटीन में दोनों पक्ष जुटे थे. यहां बात बनने की जगह बिगड़ती ही चली गई. दोनों पक्षों में पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था. पहले हुए झ्गड़े की वजह छेडख़ानी को बताया जा रहा है.

Advertisement

आरोप है कि इसी बीच अतुल और अनुज ने प्रशांत को पीटना शुरू कर दिया।.उसके सिर पर तमंचे के बट से वार किया गया और गोलियां भी चलाई गईं. दोनों के साथ पहुंचे सात अन्य ने बमबाजी भी की. यह बात प्रशांत के साथियों को पता चली तो उन्होंने हमलावरों को दौड़ा लिया. दोनों पक्षों में काफी देर तक फायरिंग हुई. फायरिंग की सूचना पर इंस्पेक्टर कर्नलगंज आरके सिंह मौके पर पहुंचे और प्रशांत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
Advertisement