scorecardresearch
 

अभी दो-तीन हफ्ते भारत नहीं लौटेंगे जाकिर नाइक, कहा- मुझसे किसी जांच एजेंसी ने कुछ नहीं पूछा

जाकिर नाइक ने मंगलवार को मुंबई में अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया है. हालांकि वह स्काइप के जरिए मीडिया को संबोधित करेंगे और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगे.

Advertisement
X
मुस्लि‍म धर्म प्रचारक जाकिर नाइक
मुस्लि‍म धर्म प्रचारक जाकिर नाइक

बांग्लादेश आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर विवादों में घि‍रे मुस्लिम धर्म प्रचारक और उपदेशक जाकिर नाइक की गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गई है, वहीं खबर है कि अब वह दो-तीन हफ्ते बाद भारत लौटेंगे. इससे पहले उन्हें सोमवार को ही भारत लौटना था. लेकिन बताया जाता है कि अगले दो-तीन हफ्ते वो कुछ अफ्रीकी देशों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें भाषण देना है.

इसके साथ ही जाकिर नाइक ने मंगलवार को मुंबई में अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया है. हालांकि वह स्काइप के जरिए मीडिया को संबोधित करेंगे और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगे. जाकिर के एक सहयोगी ने कहा, 'यह कभी नहीं कहा गया कि वह मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद शामिल होंगे. उन्होंने तय किया है कि वह स्काइप के जरिए मीडिया के सवालों का जवाब देंगे.'

Advertisement

'जांच से भाग नहीं रहे हैं नाइक'
धर्म प्रचारक के सहयोगी ने आगे बताया, 'जाकिर नाइक की यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था. इसलिए यह आरोप लगाना कि वह जांच से भाग रहे हैं, गलत है. वह बस अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं.' बता दें कि भारत में जहां एक ओर नाइक के खि‍लाफ जांच चल रही है, वहीं बांग्लादेश में भी उनके 'पीस टीवी' के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी गई है.

जाकिर बोले- मैं आतंकवाद और हिंसा का समर्थक नहीं
दूसरी ओर, जाकिर नाइक ने एक बार फिर बयान जारी कर खुद को बेकसूर बताया है. इससे पहले बयान जारी कर भारतीय मीडिया को चैलेंज करने वाले नाइक ने अपने ताजा बयान में कहा है, 'मैं समझता हूं कि मीडिया दुनिया का सबसे ताकतवर हथि‍यार है. यह किसी हीरो को विलेन में बदल सकता है और विलेन को हीरो बना सकता है.' उन्होंने आगे कहा कि वह आतंकवाद और हिंसा का किसी भी रूप में समर्थन नहीं करते हैं.

'मैं जांच में मदद के लिए तैयार'
जाकिर नाइक ने आगे कहा, 'अगर कोई भारतीय जांच एजेंसी मुझसे संपर्क करती है तो जांच में उनकी मदद करने में मुझे खुशी होगी. लेकिन अभी तक किसी एजेंसी ने मुझसे किसी भी तरह कोई संपर्क नहीं किया है.

Advertisement

जाकिर को भारत लौटते ही गिरफ्तार करें: शिवसेना
इस बीच महाराष्ट्र की सत्ता में बीजेपी की सारथी शिवसेना ने मांग की कि विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को सऊदी अरब से भारत लौटते ही गिरफ्तार किया जाए. एनडीए के सहयोगी दल को यह भी लगता है कि जाकिर नाइक का सामाजिक कार्य जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की गतिविधियों की तरह है.

Advertisement
Advertisement