scorecardresearch
 

लोकसभा में उठा सवाल-'गंगा को कौन लाया था'

लोकसभा में एक बीजेपी सांसद ने गुरुवार को सरकार से गंगा की उत्पत्ति और इस पवित्र नदी में स्नान करने के फायदों के बारे में दिलचस्प सवाल करके पूरे सदन को हैरान कर दिया.

Advertisement
X
लोकसभा में गंगा पर उठे सवाल से कई सांसद दंग रह गए
लोकसभा में गंगा पर उठे सवाल से कई सांसद दंग रह गए

लोकसभा में एक बीजेपी सांसद ने गुरुवार को सरकार से गंगा की उत्पत्ति और इस पवित्र नदी में स्नान करने के फायदों के बारे में दिलचस्प सवाल करके पूरे सदन को हैरान कर दिया.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हैरानी से पूछा कि क्या यह सवाल है? हालांकि सरकार ने जवाब दिया कि गंगा को राजा भगीरथ लाए थे. बीजेपी सांसद प्रभातसिंह प्रतापसिंह चौहान ने यह सवाल उस समय पूछा, जब प्रश्नकाल के दौरान जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री सांवरलाल जाट पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे.

सिंह ने पूछा, गंगा को कौन लाया था, इसे क्यों लाया गया था? इसमें स्नान करने का क्या प्रभाव पड़ता है? बीजेपी सांसद के इस सवाल से कई सदस्य मुस्कराए बिना नहीं रह पाए, जबकि कुछ सदस्य हैरानी से उन्हें देख रहे थे. मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक मामला है और यह ज्ञात है कि लोगों के लिए इसे भगीरथ लाए थे. इस नदी की पूजा होती है. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पूछा, 'यह क्या है? क्या यह सवाल है?'

Advertisement

(इनपुट: भाषा से)

Advertisement
Advertisement