scorecardresearch
 

जब नशे में धुत स्टूडेंट ने मांद में घुसकर बाघ को ललकारा

दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद बाघ ने एक शख्स को दबोच कर मार डाला. इस घटना को लेकर पूरे देश में एक अजीब सी उत्सुकता देखने को मिली. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने एक्सपर्ट कमेंट जरूर दिया. ऐसा होता तो हादसा ना होता. चिड़ियाघर प्रशासन कहां था? आखिर वो शख्स बाड़े में कूदा क्यों? पर ये हादसे हैं. जो पहले से तय नहीं होते.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली चिड़ियाघर में सफेद बाघ ने एक शख्स को दबोच कर मार डाला. इस घटना को लेकर पूरे देश में एक अजीब सी हलचल देखने को मिली. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने एक्सपर्ट कमेंट जरूर दिया. ऐसा होता तो हादसा ना होता. चिड़ियाघर प्रशासन कहां था? आखिर वो शख्स बाड़े में कूदा क्यों? पर ये हादसे हैं. जो पहले से तय नहीं होते.

ऐसा नहीं है कि इस तरह का हादसा पहली बार हुआ है. इससे पहले भी दुनिया भर से हमले के वीडियो सामने आए. कुछ लोगों की मौत हो गई तो कुछ खुशनसीब भी निकले.

आइए देखते ऐसे हमलों के कुछ वीडियो... (ये वीडियो आपको विचलित कर सकते हैं)

सिंगापुर: दो सफेद बाघों ने चिड़ियाघर के कमर्चारी को मार डाला

चीनः बाघ के बाड़े में कूद गया एक शख्स, बाल-बाल बचा

ग्वालियरः शराब पीकर बाघ को कर दिया चैलेंज

जर्मनीः शेर ने अपने मालिक पर ही कर दिया हमला

कुछ और हमले...

Advertisement
Advertisement