11:17PM पंजाबी फिल्म 'कौम दे हीरे' के निर्माता कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
पंजाबी फिल्म 'कौम दे हीरे' के निर्माता सतीश कटियाल ने कहा, 'हम दोबारा इसकी रिलीज के लिए अर्जी देंगे, अगर फिर भी काम नहीं बना तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.' आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. फिल्म को शुक्रवार को रिलीज होना था.
10:40PM UP: हापुड़ में दो गुटों के बीच भिड़ंत, भारी पुलिसबल तैनात
09:50PM महाराष्ट्र: 26 अगस्त से पेट्रोल पंप मालिक अनिश्चित हड़ताल पर
महाराष्ट्र में 26 अगस्त से पेट्रोल पंप के मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने किया हड़ताल पर जाने का फैसला. यह हड़ताल मांगों के पूरा न होने के विरोध में है.
09:15 PM मुंबई: सांसद किरीट सोमैया ने नवघर पुलिस थाने में पुलिसकर्मी से बदसलूकी की
08:43 PM साउथ MCD ने ई-रिक्शा पर स्टैंडिंग कमेटी के सामने पॉलिसी रखी
साउनथ एमसीडी ने गुरुवार को ई-रिक्शा पर स्टैंडिंग कमेटी के सामने पॉलिसी रखी. पॉलिसी के मुख्य बिंदू ऐसे हैं:
- चार सवारी ही बैठा सकेंगे और 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से वार्ड में ही दौड़ सकेगी ई-रिक्शा- ई-रिक्शा में लगाने होंगे स्पीड गवर्नर- एक वार्ड से दूसरे वार्ड में नहीं जा सकेंगे- अंदरूनी सड़कों पर ही चल सकेंगे ई-रिक्शा- हर रिक्शा के पहचान के लिए आगे और पीछे लिखना होगा कोड नंबर- हर रिक्शा को लेना होगा एमसीडी से फिटनेस सर्टिफिकेट- हर साल लेना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट - यातायात नियम का उल्लघंन करने पर ट्रैफिक पुलिस करेगी कार्रवाई - 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा- जिसके पास दो पहिया, हल्के और भारी वाहनों का लाइसेंस होगा वही चला सकेंगे- एक व्यक्ति के नाम से एक ही ई-रिक्शा होगा- एक बार में केवल 4 सवारी बैठा सकेंगे- ई-रिक्शा में रखा सामान उससे बाहर नहीं झूलना चाहिए- ई-रिक्शा का किराया एमसीडी तय करेगी- थर्ड पार्टी इंश्यूरेंस कराना होगा
08:32PM हरियाणा में BJP को 1 सीट के फायदे का अनुमान: सर्वे
08:30 PM कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिखाने के लिए नहीं कहा: राशिद अल्वी
कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाने के लिए कांग्रेस ने नहीं कहा था. हो सकता है युवाओं ने हाल ही में हरियाणा में हुए हूटिंग के विरोध में ऐसा किया.
08:27 PM झारखंड में भी NDA को फायदे का अनुमान: सर्वे
08:22 PM दिल्ली: LG ने तिहाड़ की पूर्व DG विमला मेहरा की मूर्ति को हटाने के निर्देश दिए
दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने तिहाड़ की पूर्व DG विमला मेहरा की मूर्ति को हटाने के निर्देश दिए हैं. यह मूर्ति 30 लाख रुपये की लागत से प्रिसनर वेलफेयर फंड से तैयार की गई थी. विमला मेहरा को वित्तीय मामलों में गड़बड़ी के चलते हटा दिया गया था.
08:15 PM 28 अगस्त को PM मोदी दिल्ली में करेंगे जन-धन योजना का उद्घाटन: सूत्र
28 अगस्त को PM मोदी दिल्ली में करेंगे जन-धन योजना का उद्घाटन. इस योजना के लिए 6 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है. 44 मंत्री 44 शहरों से योजना का उद्घाटन करेंगे.
08:08PM महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन को फायदे का अनुमान: सर्वे
08:06PM महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट का फायदा: सर्वे
08:05PM महाराष्ट्र में कांग्रेस को फायदे का अनुमान: सर्वे
07:50PM 22 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार को मोदी सरकार की प्राथमिकता माना
07:46 PM 23 फीसदी लोगों ने गरीबी को मोदी सरकार की प्राथमिकता माना
07:40PM पंजाबी फिल्म 'कौम दे हीरे' की रिलीज पर लगी रोक
पंजाबी फिल्म 'कौम दे हीरे' की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. फिल्म कल रिलीज होनी थी. फिल्म की रिलीज पर अभी फैसला नहीं हुआ है. फिल्म की रिलीज को लेकर सेंसर बोर्ड के सीईओ पर घूस का आरोप है.
07:37PM 47 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी RSS के इशारे नहीं चलेंगे
07:35PM 76 फीसदी लोग मोदी राज में खुद को सुरक्षित मानते हैं
07:24PM नागपुर में PM मोदी को काला झंडा दिखाने वाला हिरासत में
07:22PM 31 प्रतिशत लोगों ने माना मोदी राज में हिंदू राष्ट्रवाद बढ़ा
07:18PM 51 प्रतिशत लोगों का मानना है नरेंद्र मोदी का कामकाज अच्छा है
07:16PM 78 प्रतिशत लोग मानते हैं मोदी की कैबिनेट अच्छी
07:04PM PM मोदी के कामकाज पर इंडिया टुडे ग्रुप और हंसा रिसर्च का सर्वे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर इंडिया टुडे ग्रुप और हंसा रिसर्च ने एक सर्वे किया. 108 लोकसभा क्षेत्र में किया गया सर्वे, 29 राज्यों में 12430 लोगों से बात की गई.
06:55PM कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PM मोदी को नागपुर में काले झंडे दिखाए
06:55PM ऑरेंज सिटी को मेट्रो सिटी की नई पहचान मिलेगी: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के शिलान्यास के बाद मराठी भाषा में अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा, 'ऑरेंज सिटी को अब मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा.'
06:53PM मोदी के शासन में नागपुर और विदर्भ का विकास होगा: नितिन गडकरी
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शासन काल में नागपुर और विदर्भ का विकास होगा. किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमेगा.'
06:49PM नागपुर में PM मोदी ने किया मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास
नागपुर में PM मोदी ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है. नागपुर में भी मोदी-मोदी के नारे लगे. मोदी के साथ मंच में कोई भी कांग्रेस का मंत्री नहीं था.
06:44PM योजनाबद्ध तरीके से मुख्यमंत्रियों को बेइज्जत किया गया: आनंद शर्मा
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हरियाणा में हुए हूटिंग के मामले में कहा, 'योजनाबद्ध तरीके से मुख्यमंत्रियों को बेइज्जत किया गया है. आजाद भारत में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है.'
06:30PM होशंगाबाद: मिड-डे मील खाने से शक्करबाड़ा में प्राथमिक शाला में डेढ़ सौ बच्चे बीमार
होशंगाबाद में मिड-डे मील में बांटी गई कढ़ी-चावल खाने से शक्करबाड़ा प्रथामिक शाला के डेढ़ सौ बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इसके अलावा दो दर्जन बच्चों की हालत गंभीर है. 50 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
06:27PM DDA की नई हाउसिंग स्कीम में दिल्ली के लोगों को आरक्षण नहीं
दिल्ली में गुरुवार को हई डीडीए बोर्ड की मीटिंग में डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम में दिल्ली के लोगों के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव LG ने ठुकरा दिया है. इस बैठक में नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी मिली है. इसके तहत 27 हजार फ्लैट नरेला, द्वारका और रोहिणी में बनेंगे.
06:18PM शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 46 अंक ऊपर
देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.82 अंकों की तेजी के साथ 26,360.11 पर और निफ्टी 15.80 अंकों की तेजी के साथ 7,891.10 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.37 अंकों की तेजी के साथ 26,322.66 पर खुला और 45.82 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 26,360.11 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स 26,464.80 के ऊपरी और 26,262.52 के निचले स्तर को छुआ.
06:15PM UP: मेरठ में बदमाशों ने दिनदहाड़े की महिला की हत्या
मेरठ में बदमाशों ने रिक्शा में जा रही एक महिला को दिनदहाड़े कनपटी से सटाकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित चिकारा कॉम्प्लेक्स के सामने का है.
05:58PM सेंसर बोर्ड के पूर्व CEO राकेश कुमार के लॉकर से एक किलो सोना बरामद
CBI ने सेंसर बोर्ड के पूर्व CEO राकेश कुमार के लॉकर से एक किलो सोना और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए.
05:54PM हाजीपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी की दबंगई, अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी
हाजीपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी की दबंगई दिखाई, चुनाव के दौरान केंद्र पर पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी को जान से मारने की दी धमकी दी. हाजीपुर में चल रहे विधानसभा उपचुनाव के दौरान स्थानीय जदयू प्रत्यासी राजेंद्र राय ने कर्णपुरा 197 नंबर बूथ पर पहुंच पहले हंगामा किया और पीठासीन पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी.
05:45 PM मोदी पर हेमंत सोरेन का हमला, बोले- 'व्यवस्था का बलात्कार हुआ है'
मोदी के मंच पर हूंटिंग से नाराज हेमंत का बयान,कहा-सिस्टम के साथ हुआ है बलात्कार-जेएमएम की धमकी-राज्य में बीजेपी की सभाओं में करेंगे विरोध.
05:40PM नागपुर में नरेंद्र मोदी ने दिया 'बिजली बचाइए, देश बचाइए' का नारा
नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बिजली बचाइए, देश बचाइए' का नारा दिया और आने वाले समय में लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा भी किया.
नागपुर में हुई PM नरेंद्र मोदी की रैली की मुख्य बातें:
बारिश के चलते आने में देरी हुई: मोदीबिजली हर काम के लिए जरूरी: नरेंद्र मोदीदेश के कोने-कोने में बिजली पहुंचाएंगे: मोदी PM बढ़ने के बाद बिजली के काम को आगे बढ़ाया: मोदीविकास के लिए बिजली जरूरी: नरेंद्र मोदीआने वाले समय में 24 घंटे बिजली दिलाने पर जोर: नरेंद्र मोदीबिजली से ही दूर होगी पानी की समस्या: नरेंद्र मोदीहर हाल में बिजली बनाने की कोशिश: मोदीजन-धन योजना से किसानों को लाभ होगा: मोदीबिजली से गांव के जीवन में बदलाव लाना है: नरेंद्र मोदीबिजली से किसान, गरीब की समस्या सुलझेगी: नरेंद्र मोदीPM नरेंद्र मोदी ने जनता से की बिजली बचाने की अपीलकृषि आधारित उद्योग शुरू करने होंगे: नरेंद्र मोदीरोजगार की नई संभावनाएं तलाशनी होगी: नरेंद्र मोदीभ्रष्टाचार ने देश को तबाह कर दिया है: नरेंद्र मोदी
05:39PM भ्रष्टाचार ने देश को तबाह कर दिया है: नरेंद्र मोदी
नागपुर में नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया और कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार बन गया है.'
05:38PM रोजगार की नई संभावनाएं तलाशनी होगी: नरेंद्र मोदी
05:37PM कृषि आधारित उद्योग शुरू करने होंगे: नरेंद्र मोदी
05:36 PM PM नरेंद्र मोदी ने जनता से की बिजली बचाने की अपील
05:30PM बिजली से किसान, गरीब की समस्या सुलझेगी: नरेंद्र मोदी
05:28PM बिजली से गांव के जीवन में बदलाव लाना है: नरेंद्र मोदी
05:27PM जन-धन योजना से किसानों को लाभ होगा: मोदी
05:26PM हर हाल में बिजली बनाने की कोशिश: मोदी
05:24PM बिजली से ही दूर होगी पानी की समस्या: नरेंद्र मोदी
05:23PM आने वाले समय में 24 घंटे बिजली दिलाने पर जोर: नरेंद्र मोदी
05:22PM विकास के लिए बिजली जरूरी: नरेंद्र मोदी
05:20 PM PM बढ़ने के बाद बिजली के काम को आगे बढ़ाया: मोदी
05:18PM बिजली हर काम के लिए जरूरी: नरेंद्र मोदी
05:14PM भरतपुर में स्कूल की दीवार गिरी, 70 लड़कियां घायल
भरतपुर में बारिश के कारण स्कूल की दीवार गिरने से करीब 70 लड़कियां घायल हो गई है.
05:01PM हिंदू राव अस्पताल की खराब हालत को लेकर नॉर्थ MCD हाउस में हंगामा
नार्थ एमसीडी हाउस में बाड़ा हिंदू राव अस्पताल की खराब हालत को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा किया. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
04:49PM ई-रिक्शा पर 28 अगस्त तक बैन जारी
04:21 PM बिहार में दोपहर 3 बजे तक 37.84 फीसदी वोटिंग
04:15 PM नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी
नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी. सूत्रों के मुताबिक, राज्य का कोई भी मंत्री समारोह में नहीं लेगा हिस्सा.
04:11 PM किसी भी केंद्रीय मंत्री को झारखंड में स्वतंत्र विचरण करने नहीं देंगे: JMM
रांची में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ हूटिंग पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रीय भट्टाचार्य का कहना है कि मामले में कोई माफी नहीं मांगता है तो एनडीए सरकार के किसी भी मंत्री को झारखंड में स्वतंत्र विचरण करने नहीं दिया जाएगा. उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे.
03:58 PM सीमा विवाद सुलझाने के लिए संगठित प्रयास की जरूरत है: किरण रिजिजु
गोलाघाट मामले पर संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने कहा- सीमा विवाद सुलझाने के लिए संगठित प्रयास की जरूरत है. हम असम और नागालैंड के सीएम से समस्या पर बात कर रहे हैं. बीते दिनों जो भी घटना हुई है, वह दुखद है. कई लोगों की जान गई है, यह दुर्भाग्य है.
03:51 PM हिमाचल बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई
हिमाचल बस हादसे अब तक 22 लोगों की मौत, बस में 39 यात्री सवार थे.
03:41 PM सीमा विवाद सुलझाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं: गोगोई
गोलाघाट कांड पर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा- सीमा विवाद सुलझाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं नागालैंड सरकार और केंद्र का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी मदद की. सभी सकारात्मक रूख के साथ समस्या को सुलझाने के लिए एक साथ आए.
03:30 PM बिजली और महंगाई से दिल्लीवासी अभी भी परेशान: लवली
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने बिजली, महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी और 'आप' को घेरा है. लवली ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की समस्या अभी भी खत्म नहीं हुई है, जबकि बीजेपी ने इस बाबत जनता से वादा किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी अवैध कॉलोनियों को लेकर अब संजीदगी दिखा रही है, जबकि बीते आठ साल से MCD में बीजेपी मौजूद है.
03:15 PM गुड़गांव पुलिस कमिश्नर को NHRC का नोटिस
राष्ट्रीय मानाविधाकर आयोग ने गुड़़गांव पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस इलाके में लड़कियों के खिलाफ बढ़ रही रेप, हत्या और अपहरण की घटनाओं के बाबत जारी की गई है.
02:55 PM बदायूं रेप केस में CBI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की
बदायूं रेप मामले में सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की. कोर्ट ने तीन हफ्ते बाद नई रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.
02:35 PM अयोग्य व्यक्ति को बनाया गया था एम्स का CVO: जेपी नड्डा
CVO ट्रांसफर पर बोले जेपी नड्डा- स्वास्थ्य पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के रूप मुझसे कहा गया कि जिसे एम्स का सीवीओ बनया गया है वह पद के लिए याग्य नहीं है. मुझे 2012 में इस बात की जानकारी दी गई. मैंने पूर्व में भी स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बारे में लिखा और हाल ही फिर से लिखा है. एक सीवीओ को ज्वॉइंट सेक्रेटरी या उससे ऊपर के पद पर होना चाहिए. लेकिन संजीव चतुर्वेदी सिर्फ डिप्टी सेक्रेटरी थे.
02:25 PM हमीरपुर और शिमला में भी भूकंप के हल्के झटके
02:18 PM CM की साजिश के तहत बेइज्जती की जा रही है: अंबिका सोनी
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी का कहना है कि सभा के दौरान मुख्यमंत्रियों के खिलाफ हूटिंग सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बाबत जवाब देना चाहिए. सोनी ने आगे कहा, 'हमारे सीएम भी 500 लोगों को भेज कर पीएम के खिलाफ नारेबाजी करवा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस मर्यादा नहीं तोड़ती. यह सब जानबूझकर चुनावी राज्यों में मोदी करवा रहे हैं. हमारे सीएम का फैसला सही है, बाकी सीएम भी सोचें.'
02:08 PM उत्तराखंड राज्यपाल मामले में SC ने केंद्र से जवाब मांगा
उत्तराखंड राज्यपाल अजीज कुरैशी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकार से 6 हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है. मामले में 5 जजों की पीठ सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि अजीज कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर शिकायत की कि केंद्र सरकार उनपर पद छोड़ने का दवाब बना रही है.
01:57 PM डलहौजी, चांबा, धर्मशाला और कांगरा में भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के डलहौजी, चांबा, धर्मशाला और कांगरा में भूकंप के झटके. कांगरा में 5.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता.
01:24 PM गाजियाबाद: युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद के कौशाम्बी में युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.
01:16 PM घर-घर तक गैस पहुंचाना हमारा लक्ष्य: नरेंद्र मोदी
रांची में नरेंद्र मोदी- घर-घर तक गैस पहुंचाना हमारा लक्ष्य. पटना, गोरखपुर, वाराणसी में गैस ग्रिड बनाया जाएगा ताकि मां-बहनों को गैस के लिए इंतजार नहीं करना पड़े. गैस की पाइपलाइन बिछाने का उद्देश्य. हम चाहते हैं कि देश तकनीक में आगे बढ़े.
01:11 PM भारत को आगे बढ़ाना है तो राज्यों को आगे बढ़ाना होगा: मोदी
रांची में मोदी- हिंदुस्तान का अंधेरा झारखंड से छटेगा. खनिज संपदा की रॉयल्टी से झारखंड को 400 करोड़ रुपये का फायदा. झारखंड के विकास के लिए सीएम हेमंत सोरेन को दिल्ली नहीं आना पड़ा. झारखंड के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए रांची में जल्द ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का काम जल्द शुरू किया जाएगा.
01:06 PM अटल जी के छोड़े काम को आगे बढ़ाऊंगा: मोदी
रांची में मोदी- अटल जी के छोड़े काम को आगे बढ़ाऊंगा. इतने खनिज वाला राज्य पिछड़ा क्यों है? अगर हम भारत को महान बनाना चाहते हैं, विकास की ओर ले जाना चाहते हैं तो भारत माता का कोई भी हिस्सा दुर्बल नहीं होना चाहिए.
01:00 PM झारखंड के प्यार को ब्याज समेत लौटाने आया हूं: मोदी
रांची में मोदी: झारखंड के प्यार को ब्याज समेत लौटाने आया हूं. आपने हमें चुनकर विकास को चुना है. झाखंड में गुजरात से अनेक गुना ज्यादा आगे बढ़ने की क्षमता है. वाजपेय जी के काम को आगे बढ़ाना मेरे ही भाग्य में लिखा हुआ है. झारखंड की ऐसी स्थिति हमें मंजूर नहीं.
12:58 PM हिमाचल प्रदेश: खाई में गिरी बस, 17 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सांगला में एक प्राइवेट बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी. हादसे में 17 लोगों की मौत.
12:55 PM जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में बुधवार रात सेना ने हथियरों का जखीरा बरामद किया.
Bandipora(J&K) : Huge arms cache recovered by Army late last night pic.twitter.com/aGWm3SKI2c
— ANI (@ANI_news) August 21, 2014
12:48 PM J&K: कर्मचारियों का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Srinagar (J&K): Employees protest against the state government pic.twitter.com/2wcXceYVOO
— ANI (@ANI_news) August 21, 2014
12:36 PM सलमान खान हिट एंड रन केस में कई गवाहों के मूल बयान गायब
सलमान खान हिट एंड रन केस में कई गवाहों के मूल बयान अभी तक गायब हैं. इससे पहले भी बयान गायब होने की स्थिति में केस की सुनवाई एक महीने के लिए टाल दी गई थी.
12:29 PM रांची: मोदी के मंच पर CM हेमंत सोरेन के खिलाफ हूटिंग
रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हूटिंग हुई. पीएम मोदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की. लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. रांची में पावर ग्रिड का उदघाटन करने पहुंचे हैं मोदी.
12:21 PM सेंसर बोर्ड मामला: राकेश कुमार पर पंजाबी फिल्मों के लिए भी रिश्वत लेने का आरोप
सेंसर बोर्ड मामला: राकेश कुमार पर पंजाबी फिल्मों के लिए भी रिश्वत लेने का आरोप. सीबीआई पूछताछ में एजेंट ने कहा पंजाब फिल्म 'कौम-दे-हीरे' को पास करने के लिए ली थी 1 लाख रिश्वत. फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित.
12:18 PM दिल्ली में तीन नाबालिगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या की
दिल्ली के वजीरपुर में तीन नाबालिगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या की. युवक की पहचान गोलू के रूप में हुई है. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
12:12 PM गोलाघाट में सरकार और पुलिस के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन
असम के गोलाघाट में स्थानीय लोग पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सेना मौके पर मौजूद, लोगों को घर लौटने की हिदायत.
12:05 PM चेन्नई: प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम में आग लगी, चार की मौत
Chennai: Four dead after fire broke out at a plastic scrap godown pic.twitter.com/nigi8j2ORm
— ANI (@ANI_news) August 21, 2014
11:50 AM रांची पहुंचे नरेंद्र मोदी, ट्रांसमिशन लाइन का करेंगे उदघाटन
रांची पहुंचे नरेंद्र मोदी, 765केवी के रीजनल ट्रांसमिशन लाइन का करेंगे उदघाटन.
11:15 AM बिहार में सुबह 10 बजे तक 11.9 फीसीद वोटिंग
11:07 AM एम्स के CVO संजीव चतुर्वेदी को हटाने पर विवाद, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
एम्स के CVO संजीव चतुर्वेदी को हटाने पर विवाद गहरा गया है. संजीव चतुर्वेदी ने पीएम मोदी को मामले में चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार से लड़ने की सजा दी गई है. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मामले में सवाल किया है कि क्या सरकार ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी.
Is this how BJP will remove corruption - removed honest n active vig offcer, cut powers of anti-corrption branch, appointed yeddy as BJP VP?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2014
11:02 AM मैनपुरी: शहीद गया प्रसाद का अंतिम संस्कार हुआ
मैनपुरी: शहीद गया प्रसाद का अंतिम संस्कार हुआ. कल रात मैनपुरी लाया गया था शहीद का शव. पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ अंतिम संस्कार. 18 साल पहले सियाचीन में शहीद हुए थे गया प्रसाद.
11:00 AM गन्ना किसानों ने ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर सड़क जाम किया
10:56 AM दिल्ली: गैंगस्टर अनवर ठाकुर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
गैंगस्टर अनवर ठाकुर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को अनवर ठाकुर को गिरफ्तार किया था. उसके दक्षिण दिल्ली स्थित घर से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था और उसके संपर्क अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम तक से होने के भी दावे किए गए थे.
10:38 AM पटियाला में सुबह 10 बजे तक 15 फीसदी मतदान
10:28AM हिंदू एजेंडे के कारण ही जीते नरेंद्र मोदीः सामना
शिवसेना के मुखपत्र सामना में मोहन भागवत के हिंदुत्व बयान का समर्थन. सामना में लिखा गया कि हिंदू एजेंडे के चलते ही जीते नरेंद्र मोदी.
10:24 AM शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया13 पैसा कमजोर
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 23.57 अंकों की तेजी के साथ 26,337.86 पर और
निफ्टी 3.90 अंकों की तेजी के साथ 7,879.20 पर कारोबार करते देखे गए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.37 अंकों की तेजी के साथ 26,322.66 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.05 अंकों की तेजी के साथ 7,875.35 पर खुला.
10:02 AM उपचुनाव: पटियाला में अभी तक 10 फीसदी मतदान
09:55 AM केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल
उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने मोदी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. राज्यपाल का कहना है केंद्र सरकार उनपर पद से हटने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें गृह सचिव का फोन आया था और पद छोड़ने की बात कही गई थी. कुरैशी का कहना है कि यह असंवैधानिक है.
09:49 AM उपचुनाव: बिहार में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान
09:42 AM 26/11 मामले में हाफिज सईद का नाम हटाने पर सरकार खामोश क्यों: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पाकिस्तान द्वारा मुंबई हमाले में हाफिज सईद का नाम हटाने पर केंद्र सरकार को निशाना बनाया है. तिवारी ने कहा, 'अगर पाकिस्तान ने 26/11 के आरोपियों में से हाफिज सईद का नाम हटा दिया है तो सरकार शांत क्यों है?'
09:35 AM असम: गोलाघाट में तनाव जारी, सेना का फ्लैग मार्च
Golaghat(Assam) Situation tense as Army stages flag march pic.twitter.com/GD61eu8vCm
— ANI (@ANI_news) August 21, 2014
09:30 AM उपचुनाव: कर्नाटक में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान
09:15 AM लखनऊ में अमित शाह के काफिले के आयोजकों को EC का नोटिस
चुनाव आयोग ने मंगलवार को लखनऊ में अमित शाह के काफिले के आयोजकों को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग का कहना है कि काफिले में गाड़ियों की संख्या तय की गई संख्या से अधिक थी, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग ने मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.
09:00 AM मुंबई में सुबह से जोरदार बारिश जारी, कई इलाकों में पानी भरा
मुंबई में सुबह से जोरदार बारिश जारी, परेल, हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भरा. बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या.
08:50 AM बिहार में सुबह 8 बजे तक 4.22 फीसदी मतदान
08:40 AM तमिलनाडु: स्क्रैप प्लास्टिक गोदाम में आग लगने से 4 मजदूरों की मौत
राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
हर मोड़ पर तकदीर निभाती है अहम रोल. एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानें किस्मत का लेखा-जोखा.
08:10 AM दिल्ली: फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, एक की मौत
दिल्ली में एक बार फिर नशा और रफ्तार ने एक की जान ले ली है. राजघाट के पास शांतिवन इलाके में फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों को टाटा सफारी एसयूवी ने रौंद दिया है. मामले में एक की जान चली गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
08:05 AM फतेहपुर में पेड़ से लटकी मिली लड़की की लाश, गैंगरेप का मामला दर्ज
फतेहपुर जाफरगंज थाना क्षेत्र में नीम के पेड़ से 20 साल की लड़की लाश लटकी मिली. गैंगरेप का मामला दर्ज.
7:16 AM आज चार राज्यों की 18 सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग शुरू
चार राज्यों की 18 सीटों पर आज उपचुनाव है. बिहार की 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. बिहार में 10 सीटों पर नीतीश-लालू और कांग्रेस ने अपने साझा उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
7:01 AM हिंसा के बाद आज 12 घंटे का असम बंद
असम में हुई हिंसा के बाद आज राज्य बंद का ऐलान किया गया है. असम के कई राजनीतिक दलों ने बंद का ऐलान किया है. असम में हुई हिंसा को लेकर आज गुवाहाटी में असम और नागालैंड के मुख्यमंत्री मिलेंगे. इस बैठक में गृह राज्यमंत्री रिजीजू भी मौजूद रहेंगे.
6:32AM बिहार में 10 सीटों पर उपचुनाव के आज होगी वोटिंग
बिहार में आज उपचुनाव हैं. उपचुनाव से पहले कभी दुश्मन रहे लालू यादव और नीतीश कुमार ने मोदी लहर रोकने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिला लिया था. ऐसे में आज होने वाले उपचुनाव का परिणाम देखने लायक रहेगा.
6:00AM पश्चिम अफ्रीका में इबोला से अब तक 1,350 की मौत:WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से अब तक कम से कम 1350 लोगों की जान जा चुकी है. नवीनतम आंकड़े से पता चलता है कि लाइबेरिया में सबसे ज्यादा मौत हुई है. वहां पर कम से कम 576 लोगों की जान गयी है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने यह भी चेतावनी दी है कि देशों में ईंधन, भोजन और बुनियादी आपूर्ति जैसी चीजों की कमी हो रही है.
5:24AM पेड़ कटने से बचाने के संबंध में अमरिंदर की याचिका खारिज
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह की याचिका को खारिज कर दिया. इस याचिका में उन्होंने अमृतसर में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक हजार से अधिक पेड़ों को कटने से बचाने के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध किया था. मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश आशुतोष मोहुंता और न्यायमूर्ति एच एस सिद्धू ने अमृतसर के सांसद अमरिंदर द्वारा दायर याचिका का निस्तारण कर दिया.
4:50 AM दिल्ली में मिर्ची गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने एक गिरोह के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह को मिर्ची गिरोह के नाम से जाना जाता है. पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सक्रिय यह गिरोह लोगों को कैब मे लिफ्ट दे कर उन्हें लूटता था और फिर मिर्च के पाउडर से उन पर हमला कर देता था. पुलिस ने बताया कि परमजीत सिंह और विकी तिलक नगर के निवासी हैं और धौला कुआं से आजादपुर तक रिंग रोड तथा बाहरी रिंग रोड में सक्रिय थे. इन लोगों को 17 अगस्त को जनकपुरी मे डिस्टि्रक्ट सेंटर से गिरफ्तार किया गया.
4:01 AM शिवसेना नेता को धमकाने के आरोप में MNS विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक राम कदम के खिलाफ शिवसेना के एक स्थानीय नेता को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि कदम ने घाटकोपर उपनगर में शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता सुधीर मोरे को मंगलवार की रात कथित तौर पर फोन कर चेतावनी दी कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने उनके खिलाफ दुष्प्रचार अभियान बंद नहीं किया तो उन्हें गंभीर नतीजा भुगतना होगा. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम व्हानमाने ने बताया कि मोरे की शिकायत पर घाटकोपर विधानसभा सीट से मनसे विधायक कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
3:30 AM गतिरोध दूर करने के लिए राजनीतिज्ञ करें बातचीत: पाक सेना प्रमुख
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार से कहा कि वह संसद भवन के बाहर जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ ‘सार्थक बातचीत’ करें. जनरल रहील शरीफ ने नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ के साथ बातचीत की. दो दिन में जनरल रहील की शाहबाज के साथ यह दूसरी मुलाकात थी. इस मुलाकात का उद्देश्य क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान और लोकप्रिय मौलवी ताहिर उल कादरी की अगुवाई में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बारे चर्चा करना था.
3:01 AM पोरबंदर: महिलाओं को नसीहत देने वाले पोस्टर हटाए गए
पुलिस ने पोरबंदर शहर से वो पोस्टर हटा दिए हैं, जिनमें महिलाओं को अश्लील कपड़े न पहनने की सलाह दी गई थी. पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक दीपन भद्रन ने बताया,' हमने 50 पोस्टर लगाए थे जिनमें महिलाओं को सलाह दी गई थी कि घर से बाहर जाते समय उन्हें शालीन कपड़े पहनने चाहिए. लेकिन विरोध के बाद हमने ऐसे सभी पोस्टर हटा दिए. इन पोस्टरों में महिलाओं की पश्चिमी परिधान पहने हुए तस्वीरें थीं. साथ ही पोस्टरों में मुख्यमंत्री आनंदी पटेल की भी फोटो थी और महिला अधिकारिता का संदेश था.
2:27 AM दिल्ली: आरटीआई कार्यकर्ता को बदमाशों ने गोली मारी
दक्षिण दिल्ली के छावला इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने 52 वर्षीय एक आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मार दी.
कार्यकर्ता की पहचान परमानंद शर्मा के तौर पर हुई है.बुधवार रात करीब दस बजे हमलावरों ने उन्हें उनके घर के पास गोली मारी.
गोली उनके हाथ और पैर में लगी. पुलिस के अनुसार, उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है. उनकी हालत गंभीर लेकिन
स्थिर बताई जाती है.
2:00 AM बाड़मेर में दो बहनों के साथ गैंगरेप
बाड़मेर में दो बहनों के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. यहां स्कूल से लौटते वक्त पीड़ित लड़कियों के पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने गैंगरेप किया. आरोपियों ने गैंगरेप के अलावा लड़कियों के साथ मारपीट भी की.
1:28AM मध्यप्रदेश सरकार ने एक दिन में 30 CMO के किए ट्रांसफर
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 30 सीएमओ का तबादला किया. सरकार ने इन तीस सीएमओ का तबादला एक साथ किया है.
12:50 AM दिल्ली: मुनीरका इलाके में नॉर्थईस्ट की महिला से छेड़छाड़
दक्षिण दिल्ली के मुनीरका इलाके में 22 वर्षीय एक महिला से दो व्यक्तियों ने उसके घर के समीप कथित तौर पर छेड़छाड़ की. दार्जिलिंग की रहने वाली यह महिला नई दिल्ली में एक एमएनसी के कॉल सेंटर में काम करती है. देर रात जब वह घर से अॉफिस जा रही थी तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई.
12:06AM विधायक ने की जनपद सीईओ की पिटाई
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद पंचायत सीईओ उदयराज सिंह के साथ टीकमगढ़ बीजेपी विधायक केके श्रीवास्तव वा उनके साथियों ने कार्यालय में घुस कर गाली गलौच करते हुए मारपीट की और अपनी गाड़ी से अज्ञात स्थान पर ले जाकर एक कमरे में बंद कर भी पिटाई की. पुलिस ने विधायक समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
12:00 AM कई राजनीति दलों ने किया आज असम बंद का ऐलान