आखिरकार आरएसएस ने भी सोशल मीडिया में अपनी धमक बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. आरएसएस ने ट्विटर पर एंट्री मारी है. शुरुआती कुछ घंटों में उसके फॉलोअर्स की तादाद 71 हजार के पार चली गई है.
वैसे आरएसएस की पैठ देश के कोने-कोने तक है. मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता तक पहुंचाने में भी आरएसएस की भूमिका रही है. अब जब मोदी सरकार अपने मंत्रियों को सोशल मीडिया में एक्टिव रहने का मंत्र दे रही हो, तो भला आरएसएस नई बयार से खुद को कब तक दूर रख पाता?
Namaskar, RSS is officialy entering into the wonderful world of communication. Welcome to all to our official twitter handle.
— RSS (@RSSorg) August 21, 2014
संघ ने संचार व संवाद की इस दुनिया कदम रख दिया है, तो जाहिर है कि उसका खैरमकदम भी होगा ही.