scorecardresearch
 

अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी रखा ट्वि‍टर की दुनिया में कदम

आखि‍रकार आरएसएस ने भी सोशल मीडिया में अपनी धमक बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. आरएसएस ने ट्वि‍टर पर एंट्री मारी है. शुरुआती कुछ घंटों में उसके फॉलोअर्स की तादाद 71 हजार के पार चली गई है.

Advertisement
X
संघ प्रमुख मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत

आखि‍रकार आरएसएस ने भी सोशल मीडिया में अपनी धमक बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. आरएसएस ने ट्वि‍टर पर एंट्री मारी है. शुरुआती कुछ घंटों में उसके फॉलोअर्स की तादाद 71 हजार के पार चली गई है.

वैसे आरएसएस की पैठ देश के कोने-कोने तक है. मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता तक पहुंचाने में भी आरएसएस की भूमिका रही है. अब जब मोदी सरकार अपने मंत्रियों को सोशल मीडिया में एक्टि‍व रहने का मंत्र दे रही हो, तो भला आरएसएस नई बयार से खुद को कब तक दूर रख पाता?

 

संघ ने संचार व संवाद की इस दुनिया कदम रख दिया है, तो जाहिर है कि उसका खैरमकदम भी होगा ही.

Advertisement
Advertisement