scorecardresearch
 

पत्रकार से बदसलूकी पर बवाल, वाड्रा और प्रियंका से मिलीं सोनिया

पत्रकार से बदसलूकी करना रॉबर्ट वाड्रा के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. वाड्रा द्वारा टीवी पत्रकार से बदसलूकी किए जाने की हर ओर निंदा की जा रही है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटी प्रियंका गांधी और दामाद रॉबर्ट वाड्रा से मिलने उनके घर पहुंचीं.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा

पत्रकार से बदसलूकी करना रॉबर्ट वाड्रा के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. वाड्रा द्वारा टीवी पत्रकार से बदसलूकी किए जाने की हर ओर निंदा की जा रही है. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दोपहर अपने बेटी प्रियंका गांधी और दामाद रॉबर्ट वाड्रा से मिलने उनके घर पहुंचीं.

रविवार दोपहर करीब पौने बारह बजे वाड्रा के घर पहुंचीं और उनसे मुलाकात की. जाहिर है सोनिया इसी मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंची थीं. रॉबर्ट वाड्रा हालांकि कांग्रेस पार्टी से सीधे-सीधे तो नहीं जुड़े हैं लेकिन कांग्रेस की कमान संभालने वाले परिवार का वो हिस्सा जरुर हैं, लिहाजा ताजा विवाद के छींटे पार्टी के दामन पर भी पड़ेंगे.

यही वजह है कि इससे बचने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी पहले ही दिखा दी और इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए अपने आप को अलग कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का कहना है कि इस घटना से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन बीजेपी इस मामले पर खुलकर तंज कस रही है.

क्या था मामला:
गौरतलब है कि शनिवार रात दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एएनआई के पत्रकार ने रॉबर्ट वाड्रा से लैंड डील पर सवाल दाग दिए. जिससे बौखलाए जमाई राजा ने पत्रकार के माइक पर हाथ दे मारा और काफी भला-बुरा कहा.

Advertisement

वाड्रा की सफाई:
रॉबर्ड वाड्रा की तुनकमिजाजी की तस्वीर मीडिया में सामने आते ही खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली. खुद को फंसता देख रॉबर्ट वाड्रा ने भी तुरंत मामले में अपनी ओर से सफाई पेश की. कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि पत्रकार किसी न्यूज एजेंसी का है. हालांकि वाड्रा ने अपनी ओर से स्पष्टीकरण जरुर दे दिया है लेकिन संयम और व्यवहार की सीमा रेखा लांघने की उनकी इस हिमाकत को इतनी आसानी से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement