scorecardresearch
 

यात्रा पर रोक से भड़के अशोक सिंघल कहा- 'मुलायम और सोनिया को लगेगा श्राप'

प्रतिबंधित चौरासी कोसी परिक्रमा में शामिल होने अयोध्या जा रहे VHP नेता अशोक सिंघल को रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद दिल्‍ली नहीं लौटने पर अड़े सिंघल ने कहा, ‘मैं दिल्ली वापस क्यों जाउंगा. मैं तो अयोध्या जाने के लिए आया हूं.’

Advertisement
X
अशोक सिंघल
अशोक सिंघल

प्रतिबंधित चौरासी कोसी परिक्रमा में शामिल होने अयोध्या जा रहे VHP नेता अशोक सिंघल को रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद दिल्‍ली नहीं लौटने पर अड़े सिंघल ने कहा, ‘मैं दिल्ली वापस क्यों जाउंगा. मैं तो अयोध्या जाने के लिए आया हूं.’

अशोक सिंघल ने कहा कि 'यात्रा रोकने की बात नहीं कही गई थी. हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने. परिक्रमा को राजनीति से जोड़ना गलत है. राम तंबू में बैठे हैं तो ये सही नहीं है, आजम खान के कारण यूपी सरकार ने फैसला बदला, सीएम ने कहा था हम देखेंगे. राम मंदिर बनाना हमारा लक्ष्य है. कोर्ट का आदेश हमारे पक्ष में था, तो फिर राम मंदिर क्यों नहीं बनाया गया?'

दिल्ली से स्वामी रामभद्राचार्य के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अयोध्या जाने की जिद करने पर पुलिस ने सिंघल को गिरफ्तार कर लिया. सिंघल को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गयी और उन्हें वीआईपी प्रतीक्षा कक्ष में रखा गया है.

पुलिस द्वारा रोक लिए जाने पर सिंघल ने बातचीत में कहा, ‘ मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है . हमने कौन सा अपराध किया है . हमें बताया जाये.’ सिंघल ने कहा , ‘उत्तर प्रदेश में मुगलिया सल्तनत चल रही है. साधु संतों को पूजा अर्चना से रोका जा रहा है.’

Advertisement

नाराजगी जाहिर करते हुए सिंघल ने कहा कि मुलायम सिंह और सोनिया सोनिया को भगवान का श्राप लगेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिल्ली वापस जायेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली वापस क्यों जाऊंगा . मैं तो अयोध्या जाने के लिए आया हूं.’ वैसे लखनऊ रवाना होने से पहले दिल्ली में अशोक सिंघल ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रहे हैं. सिंघल कहा है कि अगर हमें यात्रा नहीं निकालने दी गई तो 18 अक्टूबर से बड़ा आंदोलन होगा. जबकि कल से ही पूरे देश में धरना प्रदर्शन होंगे.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सिंघल तथा अन्य साधु संतों की गिरफ्तारी और चौरासी कोसी अयोध्या परिक्रमा पर लगे प्रतिबंध की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम सरासर गलत है और उसे किसी धार्मिक कार्यक्रम में व्यवधान नहीं डालना चाहिए.

इस बीच, सिंघल की गिरफ्तारी के विरोध में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के बाहर मौजूद बड़ी संख्या में भाजपा और विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.

Advertisement
Advertisement