scorecardresearch
 

सलेम ने जेल में मनाई शादी की 8वीं वर्षगांठ

अंडरवर्ल्‍ड डॉन अबू सलेम ने जेल में कथित रूप से अभिनेत्री मोनिका बेदी के साथ हुई शादी की आठवीं वर्षगांठ मनाई.

Advertisement
X

अंडरवर्ल्‍ड डॉन अबू सलेम ने गुरुवार को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में कथित रूप से अभिनेत्री मोनिका बेदी के साथ हुई शादी की आठवीं वर्षगांठ मनाई. जबकि मोनिका बेदी एक रियलिटी शो के दौरान अबू सलेम की गई शादी को नकार दिया था.

इस मौके पर सलेम के वकील राजा ठाकुर के अलावा 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम विस्‍फोट के आरोपी मौजूद थे. सलेम के वकील राजा ठाकुर ने पत्रकारों को सलेम ने मोनिका बेदी से सन 2000 में लॉस एजिं‍लस के एक मस्जिद में निकाह किया था.

वहीं दूसरी ओर मोनिका ने कई बार मीडिया के सामने ये बात कही है कि उन्‍होंने कभी सलेम से निकाह नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement