scorecardresearch
 

श्रीसंत पहुंचे जेल, विंदू की हिरासत बढ़ी, सिंधिया ने कहा, इस्तीफा दें श्रीनिवासन

आईपीएल में फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण पर होते नए खुलासों के बीच विंदू दारा सिंह ने BCCI चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भूमिका पर यू-टर्न ले लिया है.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में कोर्ट ने श्रीसंत को 4 जून तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. श्रीसंत के साथ दो और सट्टेबाजों को जेल भेज दिया गया है. श्रीसंत की जमानत याचिका पर अब 4 जून को सुनवाई होगी. अंकित चव्‍हाण की याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

इससे पहले विंदू दारा सिंह ने BCCI चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भूमिका का बचाव किया. विंदू ने कहा कि मयप्‍पन की फिक्सिंग मामले में कोई भूमिका नहीं है. उधर एन श्रीनिवासन के बचाव में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला खुलकर सामने आ गए है.

विंदू दारा सिंह ने BCCI चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भूमिका पर यू-टर्न ले लिया है. अपने बयान से पलटते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा है कि फिक्सिंग प्रकरण में मयप्पन का कोई रोल नहीं है. वहीं, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनिवासन का बचाव करते हुए कहा कि उनके इस्तीफे की जरूरत नहीं.

दरअसल, मंगलवार को कोर्ट ले जाते वक्त जब विंदू दारा सिंह से यह पूछा गया कि आईपीएल फिक्सिंग विवाद में मयप्पन का क्या रोल है? इस पर विंदू का कहना था कि उनका कोई रोल नहीं है.

Advertisement

विंदू दारा सिंह का यह बयान इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि इस विवाद में मयप्पन की भूमिका का खुलासा बॉलीवुड अभिनेता के कॉल डिटेल से हुआ था. दोनों से पूछताछ किए जाने के बाद खुलासा हुआ कि मयप्पन विंदू दारा सिंह के जरिए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया करता था.

गौरतलब है कि पूछताछ में मयप्पन ने भी खुलासा किया था कि उसने 9 मैचों पर सट्टा लगाया था जिसमें उसे 1 करोड़ का नुकसान हुआ. गुरुनाथ ने बताया था कि इन 9 मैचों में से 4 बार उसे फायदा हुआ, वहीं 5 बार नुकसान उठाना पड़ा.

वहीं मयप्पन ने यह भी दावा किया कि उसने सट्टेबाजी विंदू दारा सिंह के कहने पर शुरू की थी.

एन श्रीनिवासन क्यों दें इस्तीफाः फारुख अब्दुल्ला
उधर, दामाद की गिरफ्तारी के बाद इस्तीफे को लेकर बढ़ते दबाव के बीच BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला का सहारा मिला है. फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनिवासन का बचाव करते हुए कहा कि उनके इस्तीफे की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन ने कुछ गलत नहीं किया. इसके अलावा, फारुख अब्दुल्ला ने सट्टेबाजी को वैध करने की मांग की.

एन श्रीनिवासन को इस्‍तीफा दे देना चाहिए: सिंधिया
मध्‍य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट और केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी श्रीनिवासन को इस्तीफे की सलाह दी है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि मौजूदा हालात और लगाए गए आरोपों को देखते हुए श्रीनिवासन को अस्थायी तौर पर अपना पद जांच पूरी होने तक छोड़ देना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि अगर मैं उनकी जगह होता, तो ऐसा ही करता. सिंधिया ने यह भी कहा कि देश में क्रिकेट में घुसे करप्शन को दूर करने का जिम्मा बीसीसीआई का ही है.

Advertisement

31 मई तक पुलिस हिरासत में विंदू दारा सिंह
इस बीच, कोर्ट से विंदू दारा सिंह को कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने विंदू की पुलिस कस्टडी 31 मई तक बढ़ा दी है. विंदू के अलावा, अल्पेश नाम के शख्स को भी 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

वहीं, मुंबई पुलिस को चेन्नई के होटल मालिक विक्रम अग्रवाल की तलाश है जिसे सट्टेबाजी प्रकरण की अहम कड़ी माना जा रहा है. चेन्नई पुलिस ने विक्रम अग्रवाल को समन जारी कर 30 मई तक पेश होने को कहा है.

पढ़ें संबंधित खबरें:
फिक्सिंग के 'फिल्मी कनेक्शन' में फंसे विंदू दारा सिंह
धोनी की 'साक्षी' की दोस्त है श्रीसंत की 'साक्षी'
Spot Fixing: क्रिस गेल को जयपुर बुलाकर गिफ्ट में दी गई जूलरी
BCCI ने मयप्पन को किया सस्पेंड, लगेगा लाइफ टाइम बैन
...तो हरभजन सिंह भी हो जाते फिक्स!

Advertisement
Advertisement