scorecardresearch
 

पढ़ें 07 सितंबर 2011 की दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.35 PM: दिल्‍ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए.
10.15 PM: दिल्‍ली विस्‍फोट में हूजी का हाथ संभव: एनआईए
09.20 PM: आरएमएल अस्‍पताल में गुलाम नबी आजाद के पहुंचने पर पीडि़तों के परिजन भड़क उठे.
08.47 PM: घायलों को देखने आरएमएल अस्‍पताल पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
07.58 PM: बांग्‍लादेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.  
07.40 PM: एनआईए चीफ ने कहा, धमाकों में हूजी का हाथ संभव.
07.21 PM: एनआईए चीफ ने कहा, धमाके की जिम्‍मेदारी लेने वाली ई-मेल की जांच जारी है.
07.21 PM: आंतरिक सुरक्षा सचिव यूके बंसल ने कहा कि विस्‍फोट में घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा.
07.20 PM: मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 10 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
06.50 PM: गृह मंत्री से मिली दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित. शीला ने कहा रिपोर्ट का इंतजार करें.
06.30 PM: दिल्ली विस्फोट की एक सुर में सबने की निंदा.
05.00 PM: दिल्‍ली हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट में पुलिस ने जारी किए दो स्‍केच.
04.41 PM: ब्‍लास्‍ट की जांच के लिए बनी एनआईए की टीम के प्रमुख मुकेश सिंह होंगे.
04.40 PM: एनआईए ने जांच के लिए 20 सदस्‍यीय टीम गठित की.
04.37 PM: दिल्‍ली हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट में अमोनियम नाइट्रेट का हुआ इस्‍तेमाल, गृहमंत्रलाय के सूत्रों ने कहा, धमाके में एक्‍सपर्ट का हाथ.
04.28 PM: दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंचे बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी, सुषमा स्‍वराज, अरुण जेटली व अनंत कुमार.
03.23 PM: सरकार से नाराज लोगों ने राममनोहन लोहिया अस्‍पताल में राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
02.45 PM: ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 11 हुई, हमले का शक हुजी पर. लाइव टीवी देखें अपने पीसी पर  www.aajtak.in/livetv
02.05 PM: बीजेपी अध्‍यक्ष गडकरी ने कहा कि आतंकी हमलों को रोकने में सरकार लगातार नाकाम होते जा रही है. इससे जनता का विश्‍वास भी सरकार से उठने लगा है. सरकार को अपनी नीतियों पर फिर से विचार करना चाहिए. घटना के बाद से सरकार पर बीजेपी का यह पहला हमला है.
01.40 PM: हरकत-उल-जेहादी ने आजतक को मेल भेजकर दिल्‍ली में हुए बम ब्‍लास्‍ट की जिम्‍मेदारी ली है. उसका मेल आईडी हरकतउलजेहादी2011@जीमेल.कॉम  बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 01.10 PM: गृहमंत्री पी चिदम्‍बरम घटना स्‍थल पर  पहुंच चुके हैं. तमाम जांच एजेंसियां अपने काम में लगी हुई है.
12.45 PM: गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बम विस्‍फोट को आतंकी हमला बताया. लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा कि सरकार उचित कार्रवाई करें और दोषियों को पकड़े.
12.30 PM:
हेल्‍पलाइन नंबर 011 23365525, 011 26168336, 011 23404040 पर घायलों की जानकारी ले सकते हैं. देखें लाइव टीवी www.aajtak.in/livetv
12.24 PM: चश्‍मदीदों के अनुसार एक व्यक्ति सफेद कुर्ते में हाथ में सूटकेश लिए आया जिसके बाद ब्‍लास्‍ट हुआ.
12.12 PM: एनआईए ने की आतंकवादी हमले की पुष्टि.
12.05 PM: हेल्‍प लाइन नंबर 011 23404040 जारी किया गया है. दिल्‍ली के मेट्रो स्‍टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देखें लाइव टीवी www.aajtak.in/livetv
11.56 AM: बम विस्‍फोट में 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 65 लोग घायल हैं. घायलों को एम्‍स, राममनोहर लोहिया अस्‍पताल एवं सफदरजंग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 
11.42 AM: विस्‍फोट के बाद गृहमंत्रालय में आपात बैठक चल रही है. गृहमंत्री 12.30 बजे संसद में बयान देंगे. 3 महीने 13 दिन बाद यह घटना फिर से हाई कोर्ट के सामने हुई है.
देखें दिल्ली बम ब्लास्ट की तस्‍वीरों को 
11.28 AM: मरने वालों की संख्‍या बढ़ भी सकती है. घायलों की संख्‍या 65 हो गई है.
11.18 AM: मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गई है जबकि 45 लोगों के घायल होने  की सूचना है.
11.17 AM: गृहमंत्री 12.30 बजे संसद में बयान देंगे.
11.16 AM: धमाके में 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि घायलों की संख्‍या 30 बताई जा रही है. गृह सचिव ने आपात बैठक बुलाई है. देखें
11.08 AM: 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, 30 घायल
11.06 AM: गेट नंबर 5 के पार्किंग में खड़े एक कार में हुआ धमाका.
11.05 AM: घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्‍ली हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट की पूरी अपडेट के लिए देखिए LIVE टीवी
11.04 AM: पूरे इलाके को खाली कराया गया.
11.03 AM: सूटकेस में रखा गया था बम: पुलिस
11.02 AM: धमाके में 24 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई.
10.57 AM: डॉक स्कॉवड मौके पर पहुंचा.
10.56 AM: दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
10.55 AM: ब्‍लास्‍ट में कुछ के मारे जाने की आशंका.
10.32 AM: धमाके की चश्मदीद रोहित शर्मा ने बताया कि धमाका ज्यादा तेज नहीं था लेकिन कम भी नहीं था. काफी लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोग घायल हो  सकते हैं.
10.30 AM: दिल्ली बार एसोसिएशन की अध्यक्ष राकेश टिक्कू ने बताया धमाके की आवाज बेहद तेज थी. घायलों को एंबुलेस में ले जाया गया.
10.18 AM: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर धमाके की खबर. गेट नंबर 5 के पास धमाके की खबर मिली. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास बैरिकेडिंग की. मौके पर एंबुलेस भी. धमाका करीब 10.15 मिनट पर हुआ.
10.15 AM: पाकिस्तानः क्वेटा में 2 धमाके, 3 की मौत कई घायल.
09.50 AM: नोट के बदले वोटः बीजेपी की सदन में चर्चा की मांग की. बीजेपी ने दिया प्रश्नकाल स्थगन की मांग का नोटिस. आडवाणी ने लोकसभा में और जेटली ने राज्यसभा में नोटिस दिया.
09.15 AM: अमर सिंह ने रात में कुछ नहीं खाया, इंफेक्शन के डर से नहीं खाया खाना. 
पढ़ें: विकिलीक्स का खुलासा, सतीश मिश्रा ने मायावती को तानाशाही और भ्रष्ट कहा
08.44 AM: पद्मनाभस्वामी मंदिर खजाने की गणना करेगी विशेषज्ञ एजेंसी.
पढ़ें अन्ना ने क्या कहा दिग्विजय सिंह के बारे में
08.35 AM: असम में बनेगा छठा राष्ट्रीय जलमार्गः केंद्रीय पोत परिवहन राज्यमंत्री मुकुल राय.
पढ़ें: ‘अफजल के दोषी होने पर हुर्रियत के उदारवादी धड़े ने फांसी की वकालत की थी’
08.15 AM: समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता मोहन सिंह ने कहा, अमर सिंह को बलि का बकरा बनाया गया.
07.50 AM: ग्वालियर व चम्बल में 20 लाख बच्चों को लगेगा खसरे का टीका.
07.45 AM: बीते चार सालों में अभ्यास के लिए खिलाड़ियों में बांटे गए 14 करोड़ रुपयेः माकन.
07.40 AM: टेक्सस के जंगलों में लगी आग से दो की मौत, 1,000 घर नष्ट.
गणेशोत्‍सव की धूम में भक्‍तगण मग्‍न
07.35 AM:
सुपरमॉडल जोडी किड पहली बार मां बनी. उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया.
देखें फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक...
07.32 AM: जल्द ही भारत में देखे जा सकेंगे बांग्लादेशी टेलीविजन चैनल.
पढ़ें: इलाहाबाद उच्च न्यायालय को मिले नौ नये न्यायाधीश कुल संख्या हुई 69
07.02 AM: बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय में हारा भारत.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement