scorecardresearch
 

MNS नेता की गुंडागर्दी, बीएमसी ठेकेदार पर बरसाए लात और घूंसे

मुंबई में शुक्रवार की दोपहर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की गुंडागर्दी सरेआम दिखाई दी. मुंबई के कमानी इलाके में सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से यहां के एमएनएस नेता दिलीप लांडे ने बीएमसी के ठेकेदार को सबक सिखाने के लिए लात घूंसों से उनकी जमकर धुनाई कर दी.

Advertisement
X
बीएमसी का ठेकेदार
बीएमसी का ठेकेदार

मुंबई में शुक्रवार की दोपहर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की गुंडागर्दी सरेआम दिखाई दी. मुंबई के कमानी इलाके में सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से यहां के एमएनएस नेता दिलीप लांडे ने बीएमसी के ठेकेदार को सबक सिखाने के लिए लात घूंसों से उनकी जमकर धुनाई कर दी.

कमानी में सड़क के गड्ढों को देखकर दिलीप लांडे को इतना गुस्सा आया कि वो बीएमसी के ठेकेदार के साथ इसका जायजा लेने पहुंच गए. उसके बाद एमएनएस ने अपने ही स्टाइल में उन ठेकेदारों को पानी से भरे गड्ढे में लात घूंसे मारकर सबक सिखाया.

सड़कों पर बीएमसी के ठेकेदार को इस तरह से पीटा गया जैसे किसी चोर की धुनाई होती है. ठेकेदार की कॉलर पकड़कर लांडे ने उसे सरेआम पीटा. दरअसल मुंबई की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे गड्ढों से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हर पार्टी अपनी-अपनी तरह से राजनीति कर रही है तो एमएनएस भी कहां पीछे रहने वाली थी.

उन्होंने अपने ही स्टाइल में इन ठेकेदारों को सबक सिखाया. पहले तो इनके कॉलर पकड़ कर सड़कों पर घुमाकर उन गड्ढों को दिखाया फिर उन्हीं गड्ढों में बिठा कर थप्पड़ भी मारे और लात भी चलाई. अब ऐसे में बेचारे ठेकेदारों के पास हाथ जोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था. मार खाने के बाद ठेकेदारों ने रोड की मरम्मत का वादा किया.

Advertisement

इधर एमएनएस नेता दिलीप लांडे ने भी इन ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गड्ढा नहीं भरा तो एमएनएस अपने ही स्टाइल में सबक सिखाएगी.

Advertisement
Advertisement