scorecardresearch
 

Election Results 2018: मिजोरम के नतीजे यहां देखें सबसे पहले

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था, जिनके नतीजे मंगलवार यानी 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इन सभी सीटों के नतीजे सबसे पहले जानने के लिए aajtak.in पर लॉग इन करें.

Advertisement
X
aajtak.in पर देखें सबसे तेज चुनाव नतीजे
aajtak.in पर देखें सबसे तेज चुनाव नतीजे

मिजोरम (Mizoram  Election Result ) विधानसभा के लिए 28 नवंबर को साथ मतदान किया गया, जिसके नतीजे कल यानी 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नतीजों के रुझान सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे, जिसके सबसे पहले व सबसे तेज अपडेट आजतक वेबसाइट (aajtak.in) पर उपलब्ध रहेंगे. राज्य में 80.5% मतदान हुआ है.

राज्य की कुल 40 विधानसभा सीटों के नतीजे आने हैं. नतीजों से जुड़े तमाम अपडेट जानने के लिए आपको 11 दिसंबर की सुबह जल्दी नींद से जगना होगा और देश की नंबर वन न्यूज वेबसाइट aajtak.in पर आना होगा. aajtak.in पर  आपको मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम समेत राजस्थान की सभी सीटों से जुड़ी खबरें मिलेंगी. मिजोरम चुनाव के रिजल्ट Mizoram Election Results Live Updates हेडलाइन से चलने वाले लाइव ब्लॉग पर मिलेंगे.

मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट (How To Check Assembly Election Results on Mobile)

Advertisement

अगर आप ऑफिस में नहीं हैं और डेस्कटॉप पर हमारी वेबसाइट नहीं देख सकते हैं तो मिजोरम के रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा. मोबाइल पर aajtak.in पर जाकर भी आपको रिजल्ट मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि चुनाव की बड़ी पिक्चर का आपको अलर्ट मिलता रहे तो इसके लिए तुरंत अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से AajTak का न्यूज ऐप डाउनलोड कीजिए. ऐसा करने से आपको हम महत्वपूर्ण जानकारी के नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे और अपना काम करने के साथ-साथ चुनावी नतीजे भी देख सकेंगे.

टीवी पर कैसे देखें लाइव रिजल्ट (When and Where to Watch Live Election Coverage on TV)

वेबसाइट पर खबरों का विश्लेषण और आंकड़ें पढ़ने के साथ-साथ अगर आप आजतक के मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप, रोहित सरदाना, श्वेता सिंह और सईद अंसारी के साथ हर सीट पर मौजूद रिपोर्टर और विशेषज्ञों का विश्लेषण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना टीवी ऑन नहीं करना पड़ेगा. आप  aajtak.in के पेज पर ही लाइव टीवी भी देख सकते हैं. साथ ही यूट्यूब पर aaj tak live लिखकर भी आप हमारा चैनल लाइव देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement