कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/> कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/> कैबिनेट मंत्रियों की सूचीचुनाव परिणाम शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज  "/>
 

मंत्रिमंडल में भी हावी हुई विरासत

मनमोहन कैबिनेट के दूसरे बैच में कम से कम आठ मंत्री ऐसे हैं जिनके बाप-दादा राजनीति में सक्रिय हैं या रहे हैं और राजनीति उन्हें विरासत में हासिल हुई है. कैबिनेट मंत्रियों की सूची । चुनाव परिणाम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement
X

मनमोहन कैबिनेट के दूसरे बैच में कम से कम आठ मंत्री ऐसे हैं जिनके बाप दादा राजनीति में सक्रिय हैं या रहे हैं और राजनीति उन्हें विरासत में हासिल हुई है. और तो और राहुल गांधी की यूथ ब्रिगेड के जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है उनमें से अधिकांश वंश परंपरा से राजनीति में आये हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि के बेटे एम के अडगिरि कैबिनेट मंत्री बने हैं. उनके पिता ने तो अपने संबंधियों को कैबिनेट में शामिल करने के मुद्दे पर मंत्रिपरिषद विस्तार की प्रक्रिया ही रोक दी थी. उनके पोते दयानिधि मारन को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है. मंत्री बनने की होड़ में करूणानिधि की बेटी राज्यसभा सांसद कनीमोझी भी थीं.

नेता पुत्रों और पुत्रियों की कतार में राजीव गांधी के नजदीकी रहे माधव राव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद, कांग्रेस के राजस्थान से कद्दावर नेता रहे दिवंगत राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट शामिल हैं.

पिछली पीढ़ी में राजीव गांधी के साथ माधवराव जितेन्द्र प्रसाद और राजेश पायलट थे तो इस पीढी में इन तीनों के बेटे राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी की यूथ ब्रिगेड के सदस्य हैं.

सिलसिला यहीं नहीं थमता तेदेपा के संस्थापक एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री एन टी रामाराव की बेटी डी पुरंदेश्वरी हरियाणा के लोकप्रिय दलित नेता दलबीर सिंह की बेटी कुमारी शैलजा तमिलनाडु के लोकप्रिय नेता जी के मूपनार के बेटे जी के वासन और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा की बेटी अगाथा संगमा भी मनमोहन सरकार में बतौर मंत्री शामिल किये गये हैं.

Advertisement
Advertisement