scorecardresearch
 

जिया खान मामले में नया मोड़, शव पर थे जख्म, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के करीब चार महीने बाद मामले में नया पेच आ गया है. उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि जिया ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उनकी हत्या की गई. परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है.

Advertisement
X
जिया खान की मौत के बाद की तस्वीर
जिया खान की मौत के बाद की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के करीब चार महीने बाद मामले में नया पेच आ गया है. उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि जिया ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उनकी हत्या की गई. परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है.

देखें: जिया खान की अनदेखी तस्वीरें

शव पर थे गहरे जख्म
जिया के परिवार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर कर दी है. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने किसी के प्रभाव में आकर जांच की और कई वैज्ञानिक तथ्यों को अनदेखा कर दिया. परिवार के वकील दिनेश तिवारी ने बताया कि उनके पास जिया की मौत से पहले और बाद की 150 तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि जिया के गले, कंधे और हाथ पर चोट के गहरे जख्म थे. उनके होंठों पर 10 से 15 जख्म के निशान हैं.

देखें: जब जिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड

वकील दिनेश तिवारी ने कहा ,  20-25 दिन पहले ही ये तस्वीरें हमारे हाथ आई हैं. इनसे लग रहा है कि जिया को बुरी तरह जख्मी करने के बाद गला घोंटकर मारा गया और शव को पंखे से लटका दिया गया.'   परिवार का आरोप है कि जिया को पहले मारा-पीटा गया और फिर हत्या को इस तरह अंजाम दिया गया कि वह आत्महत्या जैसी लगे.

Advertisement

ये हैं वकील की दलीलें
# जिया के होंठ, गले, हाथ और कंधे पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने जांच के दौरान इसकी अनदेखी क्यों की?
# जिया पंखे तक पहुंचने के लिए स्टूल की जरूरत पड़ती. लेकिन कमरे में ऐसी कोई चीज मौजूद नहीं थी.
# कमरे में दो जगह खून के निशान पाए गए. जबकि अगर कोई फांसी लगाता है तो उसमें खून नहीं आता. इसके बाद भी पुलिस ने ब्लड रिपोर्ट पेश नहीं की.
# जिया के गले पर फांसी के फंदे का निशान सीधा था, जबकि आत्महत्या के केस में इसे 'वी शेप' में होना चाहिए, क्योंकि रस्सी से जब कुछ लटका तो उसमें ऊपर से नीचे की ओर एक खिंचाव पैदा होता है.
# घटना के दिन जब जिया घर लौटीं तो उन्होंने ट्रैक पैंट पहनी हुई थी, लेकिन उनका शव नाइटी में बरामद हुआ.
# कमरे की खिड़की खुली हुई थी और एसी भी ऑन था. ये स्थिति भी शक पैदा करती है.

ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि गत 3 जून को जिया खान का शव उनके घर पर लटका मिला था. मामले में जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को हिरासत में लिया गया था. सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं. उन्हें पूछताछ के बाद जमानत दे दी गई. पुलिस ने जिया की मौत को खुदकुशी बताया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement