scorecardresearch
 

'YIPPEE’ नूडल्स में लेड की अधिक मात्रा का नहीं मिला नोटिस: ITC

घरेलू कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि उसके सनफीस्ट yippee नूडल ब्रांड में लेड की अधिक मात्रा के संदर्भ में उसे उत्तर प्रदेश सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. कंपनी ने कहा कि yippee नूडल को सुरक्षा, स्वास्थ्य और गुणवत्ता के कड़े मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.

Advertisement
X
सनफीस्ट yippee नूडल
सनफीस्ट yippee नूडल

घरेलू कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि उसके सनफीस्ट yippee नूडल ब्रांड में लेड की अधिक मात्रा के संदर्भ में उसे उत्तर प्रदेश सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. कंपनी ने कहा कि yippee नूडल को सुरक्षा, स्वास्थ्य और गुणवत्ता के कड़े मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.

निवेश पर होगा असर
ITC ने बंबई शेयर बाजार को भेजे स्पष्टीकरण में कहा, ‘ कंपनी को इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रशासन से कोई सूचना नहीं मिली है. इस बारे में रिपोर्ट गुमराह करने वाली हो सकती है और इससे केवल उपभोक्ता के मन में संदेह और अविश्वास पैदा होता है. इससे न केवल ब्रांड को नुकसान होगा बल्कि कुल मिलाकर उद्योग पर प्रभाव पड़ेगा और अर्थव्यवस्था के लिये भविष्य में होने वाले निवेश पर असर होगा.’

मीडिया में आई थी खबर
मीडिया में आई खबरों के बाद कंपनी ने यह बयान जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश खाद्य एवं दवा प्राधिकरण (एफडीए) ने yippee नूडल में निर्धारित सीमा से अधिक लेड पाया और वह जल्दी ही मामला दर्ज करेगा.

कई लैबो में कराया टेस्ट
कंपनी ने कहा कि उसने yippee नूडल्स के बड़ी संख्या में नमूनों का आंतरिक और बाहरी तौर पर कई लैबो में टेस्ट कराया है. FSSAI से मंजूरी प्राप्त लैबो में भी नमूनों की जांच कराई गई, जिसमें सभी उत्पाद खाद्य सुरक्षा नियमों के अनुरूप पाए गए.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement