scorecardresearch
 

इंफाल और श्रीनगर में कभी भी हो सकता है बड़ा आतंकी हमला

इंफाल और श्रीनगर में कभी भी बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. दुनियाभर के 1300 शहरों के विश्लेषण में यह बात सामने आई है. मिडिल ईस्ट और एशिया के 64 और यूरोप के तीन शहर आकंती हमलों के मद्देनजर सबसे ज्यादा संवेदनशील पाए गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंफाल और श्रीनगर में कभी भी बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. वेरिस्क मैपलक्रॉफ्ट (Verisk Maplecroft) की ओर से दुनियाभर के 1300 शहरों के विश्लेषण में यह बात सामने आई है. मिडिल ईस्ट और एशिया के 64 और यूरोप के तीन शहर आकंती हमलों के मद्देनजर सबसे ज्यादा संवेदनशील पाए गए हैं.

भारत के 113 शहर ऐसे हैं जिनपर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. हजार से ज्यादा शहरों की फेहरिस्त में इंफाल 32वे और श्रीनगर 49वे पायदान पर है.

वहीं बंगलुरु (204), पुणे (206), हैदराबाद (207) में भी आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. हालांकि यहां खतरे का अनुपात पहले दो शहरों से कम है.

इस फेहरिस्त में मुंबई 298 और दिल्ली 447 नंबर पर है. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी हमले से जितनी तबाही इन दो शहरों में होगी, अगर आतंकी हमला हुआ तो उतना ही नुकसान नागपुर और कोलकाता में भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement