scorecardresearch
 

iChowk: 5 कारण, क्यों अरुणा के अपराधी को गांव से निकाल दिया जाए?

कौन है सोहनलाल? पूरा नाम सोहनलाल वाल्मीकि है.अचानक सोहनलाल के चर्चा में होने की वजह क्या है? इसकी एकमात्र वजह है हाल में मुंबई की नर्स अरुणा शॉनबाग की मौत. अरुणा का 18 मई को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement
X
अरुणा शॉनबाग
अरुणा शॉनबाग

कौन है सोहनलाल? पूरा नाम सोहनलाल वाल्मीकि है.

अचानक सोहनलाल के चर्चा में होने की वजह क्या है? इसकी एकमात्र वजह है हाल में मुंबई की नर्स अरुणा शॉनबाग की मौत. अरुणा का 18 मई को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. वो 42 साल से अस्पताल के बेड पर कोमा में रहीं.

अरुणा की मौत के बाद सोहनलाल की खोज शुरू हुई. ये खोज खत्म हुई उत्तर प्रदेश के परपा गांव पहुंचकर. इसके साथ ही गांव के लोग सोहनलाल की असलियत से वाकिफ हुए.

परपा गांव के लोगों की राय है कि सोहनलाल को गांव से खदेड़ दिया जाना चाहिए. इस मामले को लेकर जल्द ही पंचायत की मीटिंग होने वाली है.

अब सवाल है कि सोहनलाल को गांव से क्यों बेदखल किया जाना चाहिए ? आइए इन बातों को समझने की कोशिश करते हैं -

Advertisement

सोहनलाल को गांव से बेदखल करना ही चाहिए
1. सोहनलाल ने ऐसा जघन्य अपराध किया कि ऐसे अपराधी को समाज में रहने का कोई हक नहीं बचता.

2. सोहनलाल तो अपनी सजा काट कर आराम की जिंदगी गुजार रहा है जबकि नर्स अरुणा शॉनबाग ताउम्र तकलीफ में रहीं.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement