scorecardresearch
 

गुलबर्गा में हैदराबाद-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस की 9 बोगी पटरी से उतरी, 2 पैंसेजर की मौत

कर्नाटक के गुलबर्गा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. हैदराबाद मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा आज रात करीब 2:15 बजे हुआ.

Advertisement
X
गुलबर्गा में बड़ा ट्रेन हादसा
गुलबर्गा में बड़ा ट्रेन हादसा

कर्नाटक के गुलबर्गा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. हैदराबाद मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा आज रात करीब 2:15 बजे हुआ.

 

 

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया.  हादसे में मरने वालों में ज्योति (46) और बी पुष्पा लता (28) की पहचान हुई है. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर राहत और बाचव कार्य शुरू कर दिया गया है.

 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल मंत्री ने कहा कि पीड़ित यात्रियों की हर संभव मदद की जाएगी.  हादसे के बाद  हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जारी  हेल्पलाइन नंबर 0222528005, सिकंदराबाद-040-27700868, हैदराबाद-040-23200865 हैं.

 

Advertisement
Advertisement