scorecardresearch
 

गुवाहाटी में AIIMS जैसे संस्थान के पक्ष में हैं गोगोई

असम मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एम्स की तरह के विभिन्न संस्थान स्थापित करने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के फैसले का स्वागत किया है.

Advertisement
X
तरुण गोगोई
तरुण गोगोई

असम मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एम्स की तरह के विभिन्न संस्थान स्थापित करने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के फैसले का स्वागत किया है.

हषर्वर्धन को लिखे एक पत्र में गोगोई ने कहा, ‘हमारी सरकार गुवाहाटी में इस तरह के एक संस्थान के लिए उत्सुक है और इसके लिए तमाम संभव समर्थन एवं सहयोग देगी.’

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार गोगोई ने वर्धन को बताया कि उनकी सरकार तकरीबन 200 एकड़ के उचित भूखंड की खोज कर रही है. स्थलों के ब्योरे बहुत जल्द आपको भेज दिए जाएंगे,’

बयान में बताया गया है कि गोगोई ने वर्धन को यह भी बताया कि असम सरकार भूखंड और सड़क, पानी, बिजली जैसे अन्य बुनियादी ढांचे निशुल्क देगी.

Advertisement
Advertisement