scorecardresearch
 

ह्यूस्टन के समलैंगिक मेयर ने शपथ ली

ह्यूस्टन की पहली समलैंगिक मेयर एनिस पार्कर ने मेयर पद की शपथ ले ली. इसके साथ ही ह्यूस्टन आधिकारिक तौर पर अमेरिका का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां की मेयर खुले तौर पर समलैंगिक हैं.

Advertisement
X

ह्यूस्टन की पहली समलैंगिक मेयर एनिस पार्कर ने मेयर पद की शपथ ले ली. इसके साथ ही ह्यूस्टन आधिकारिक तौर पर अमेरिका का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां की मेयर खुले तौर पर समलैंगिक हैं.

एनिस ने शनिवार को सिटी हॉल में एक निजी समारोह में पद की शपथ ली. एनिस के शपथ लेने के दौरान डिस्ट्रिक्ट जज स्टीवन किर्कलैंड और एनिस की साथी कैथी हबार्ड भी मौजूद थीं.

Advertisement
Advertisement