scorecardresearch
 

TMC कार्यकर्ता ने उड़ाई कानून की धज्जियां, भीड़ भरे इलाके में टीवी एंकर से की छेड़खानी

पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं ही सुरक्षित नही हैं और उनके साथ बेशर्मी करने में खुद उनके ही कार्यकर्ता सबसे आगे हैं. भीड़ भरे इलाके में यह कार्यकर्ता महिला से छेड़खानी कर कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा देता है.

Advertisement
X
हावड़ा में महिला से छेड़खानी
हावड़ा में महिला से छेड़खानी

पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं ही सुरक्षित नही हैं और उनके साथ बेशर्मी करने में खुद उनके ही कार्यकर्ता सबसे आगे हैं. भीड़ भरे इलाके में यह कार्यकर्ता महिला से छेड़खानी कर कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा देता है.

यह मामला टीएमसी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा एक टीवी एंकर के साथ बदसलूकी का है. यह टीवी एंकर एक प्राइवेट इंटरटेनमेंट चैनल की हैं जिनके साथ हावड़ा में मेघदूत होटल के पास टीएमसी कार्यकर्ता रतन शॉ ने छेड़खानी की है.

मुंबई की रहने वाली यह टीवी एंकर अपने साथी के साथ डिनर के लिए गई थीं. यहां टीएमसी कार्यकर्ता ने जबरन उनका हाथ पकड़ा और बदतमीजी की. इस लड़की ने इसके जवाब में रतन को थप्पड़ जड़ दिया. अपने इस अपमान का बदला लेने के लिए यह कार्यकर्ता दर्जन भर समर्थकों के साथ वापस लौटा और जनता की मौजूदगी में फिर उससे बदतमीजी की.

इसके बाद लड़की ने स्थानीय गोलाबारी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. तब इस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया लेकिन तुरंत ही उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

Advertisement
Advertisement