scorecardresearch
 

दूरदर्शन की महिला एंकर ने चीनी राष्ट्रपति के नाम का गलत उच्चारण किया, नौकरी गई

दूरदर्शन की एक एंकर ने चीन के राष्ट्रपति के नाम का गलत उच्चारण कर दिया जिस वजह से उसे नौकरी ने हाथ धोना पड़ा.

Advertisement
X
दूरदर्शन भवन
दूरदर्शन भवन

दूरदर्शन की एक एंकर ने चीन के राष्ट्रपति के नाम का गलत उच्चारण कर दिया जिस वजह से उसे नौकरी ने हाथ धोना पड़ा. लेट-नाइट बुलेटिन में ड्यूटी पर इस एंकर ने चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping के नाम में Xi को गलती से 'इलेवन' पढ़ दिया था.

कैजुअल न्यूज रीडर को इस गलती के लिए दूरदर्शन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

प्रसार भारती के चीफ जवाहर सरकार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'हमने उस न्यूजरीडर को नौकरी से निकाल दिया है. हम कोश‍िश कर रहे हैं कि आगे ऐसी घटनाएं न हों.'

सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन पर आमतौर पर लेट-नाइट बुलेटिन कैजुअल न्यूज रीडर के भरोसे रहते हैं जो कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करते हैं.

तीन दिन के भारत दौरे पर आए जिनपिंग का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर दस्तखत हुए.

Advertisement
Advertisement