scorecardresearch
 

BJP विधायकों ने की LG से श‍िकायत- जनलोकपाल लाने में देरी क्यों कर रहे केजरीवाल?

दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार के ख‍िलाफ श‍िकायत की है. इन विधायकों का कहना है कि केजरीवाल सरकार जनलोकपाल बिल लाने में देरी कर रही है.

Advertisement
X
विजेंदर गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर श‍िकायत की
विजेंदर गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर श‍िकायत की

दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार के ख‍िलाफ श‍िकायत की है. इन विधायकों का कहना है कि केजरीवाल सरकार जनलोकपाल बिल लाने में देरी कर रही है.

विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल के नाम पर 49 दिनों में सरकार छोड़ दी थी. अब जब वे बहुमत में हैं, तो जनलोकपाल बिल क्यों नहीं लाते?' बीजेपी विधायकों ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली सरकार की श‍िकायत की. मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली.

दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए विजेंदर गुप्ता ने कहा, 'शीला दीक्ष‍ित सरकार की बुराई करने वाले केजरीवाल आज उनकी तारीफ कर रहे हैं.'

विधायकों ने कहा कि चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट को सामने नहीं रखा जा रहा है. इन्होंने आरोप लगाया, 'ये MCD को पंगु बनाने की साजिश है. सरकार इसकी आर्थ‍िक मदद नहीं करना चाहती है. इस मुद्दे पर बस राजनीति की जा रही है.'

Advertisement
Advertisement