scorecardresearch
 

बिहारः मैट्रिक परीक्षा में बिहारशरीफ की नेहा टॉपर

बिहार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2010 (मैट्रिक) परीक्षाफल में इस बार की टापर बिहारशरीफ की अनुपम नेहा रही जिन्हें 92.8 प्रतिशत अंक मिले.

Advertisement
X

बिहार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2010 (मैट्रिक) परीक्षाफल में इस बार की टापर बिहारशरीफ की अनुपम नेहा रही जिन्हें 92.8 प्रतिशत अंक मिले.

पटना में शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री हरि नारायण सिंह ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2010 में 70.90 विद्यार्थी सफल रहे जिसमें प्रथम श्रेणी पाने वालों का प्रतिशत 22.30 द्वितीय श्रेणी का 35.14 और तृतीय श्रेणी का प्रतिशत 13.48 है.

इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष एकेपी यादव ने कहा कि परीक्षा में सफलता पाने वाली लड़कियों का प्रतिशत प्रत्येक साल बढता जा रहा है.

टाप छह विद्याथिर्यों में पांच लड़कियां हैं. नेहा को कुल 464 अंक प्राप्त हुए. इसबार की परीक्षा में 463 अंक प्राप्तकर खुशबू कुमारी दूसरे और 456 अंक के साथ नवादा के राहुल कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

इस परीक्षा में जिलावार विद्यार्थियों के सफल होने के मामले में जमूई 91.78 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर खगडिया 91.29 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान और अरवल 91.10 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर जबकि पटना में रिजल्ट का प्रतिशत मात्र 68.26 रहा.

इस बार की परीक्षा में कुल 974340 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

Advertisement
Advertisement