scorecardresearch
 

पृथ्वी पर सबसे पापी देश है ऑस्ट्रेलिया: अध्‍ययन

एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया पृथ्वी पर सबसे पापी देश है और उसे वासना, लालच और घमंड जैसे सात सबसे पाप करने वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर रखा गया है.

Advertisement
X

एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया पृथ्वी पर सबसे पापी देश है और उसे वासना, लालच और घमंड जैसे सात सबसे पाप करने वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर रखा गया है.

‘कुरियर मेल’ अखबार ने बीबीसी की एक पत्रिका के ताजा संस्करण के हवाले से खबर दी कि दुनिया को ‘द बॉडी’ जैसी फिल्म, ‘सिल्वेनिया वॉटर्स’ जैसी रियलिटी शो श्रृंखला और ‘ले पैटरसन’ जैसे काल्पिनक पात्र देने वाला देश इस अध्ययन में सात सबसे बुरे पाप वासना, पेटूपन, लालच, काहिली, क्रोध, कुढ़न और घमंड करने के मामले शीर्ष पर पाया गया है.

अध्ययन कहता है कि अमेरिका को पेटूपन और दक्षिण कोरिया को वासना के पाप के मामले में शीर्ष पर रखा गया है. घमंड और काहिली के मामले में आइसलैंड शीर्ष पर है, वहीं मैक्सिको लालच के मामले में आगे है. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी ईर्ष्‍यालू प्रवृत्ति है. सभी पापों की श्रेणी में अमेरिका, कनाडा, फिनलैंड और ब्रिटेन से भी आगे ऑस्ट्रेलिया 10 शीर्ष देशों में बना हुआ है.

Advertisement

पत्रिका का लेख दलील देता है कि लोग स्वभाव से ही खराब होते हैं. अध्ययन में वासना, पेटूपन, लालच, काहिली, क्रोध, कुढ़न और घमंड की श्रेणी में देशों की तुलना करने के लिये सामाजिक तथ्यों का अध्ययन किया गया है. लेख के मुताबिक, देश की कमजोरियों का निर्धारण करने के लिये शोधकर्ताओं ने प्रति हजार व्यक्ति होने वाली हमले, बलात्कार और हत्या की घटनाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया. काहिली पर अध्ययन के लिये शोधकर्ताओं ने लोगों के कार्य दिवसों पर गौर किया. घमंड का स्तर देखने के लिये प्लास्टिक सर्जरी की दर के आंकड़े पर गौर किया गया और वासना के स्तर के बारे में जानने के लिये लोगों के अश्लील साहित्य को देखने के लिये राशि खर्च करने का अध्ययन किया गया.

पेटूपन के स्तर का पता लगाने के लिये शोधकर्ताओं ने एक राष्ट्र में कैलोरी से भरपूर फास्ट फूड पर प्रति व्यक्ति होने वाले खर्च पर गौर किया. वहीं, गबन, डकैती और कार चुराने के आंकड़ों का अध्ययन कर ईर्ष्‍या के स्तर का निर्धारण किया गया. हर पाप के लिये शोधकर्ताओं ने हर राष्ट्र को कुल 10 में से कुछ अंक दिये. हर पाप के मामले में सबसे ज्यादा अंक ऑस्ट्रेलिया को मिले. इस बीच, ब्रिस्बेन के आंग्लीय बिशप जॉफ स्मिथ ने कहा कि पापी तो हम सभी हैं लेकिन हमें बेहतर इंसान बनने और एक दूसरे का ख्याल रखने की कोशिश करनी चाहिये.

Advertisement
Advertisement