scorecardresearch
 

#YoKejriwalSoHonest के जरिए ट्विटर पर केजरीवाल की ईमानदारी पर बने जोक्स

दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP की धमाकेदार जीत के पीछे अरविंद केजरीवाल की ईमानदार शख्सियत का अहम योगदान रहा. ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी खूब चर्चा हो रही है. बहस ऐसी छिड़ी कि #YoKejriwalSoHonest हैश टैग ट्रेंड में आ गया. इस हैश टैग पर ट्वीट की शुरुआत शुक्रवार रात को हुई, यह शनिवार को इंडिया के टॉप ट्रेंड में आ गया जो रविवार को भी बना रहा.

Advertisement
X
#YoKejriwalSoHonest हैश टैग पर ट्वीट
#YoKejriwalSoHonest हैश टैग पर ट्वीट

दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP की धमाकेदार जीत के पीछे अरविंद केजरीवाल की ईमानदार शख्सियत का अहम योगदान रहा. ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी खूब चर्चा हो रही है. बहस ऐसी छिड़ी कि #YoKejriwalSoHonest हैश टैग ट्रेंड में आ गया. इस हैश टैग पर ट्वीट की शुरुआत शुक्रवार रात को हुई, यह शनिवार को इंडिया के टॉप ट्रेंड में आ गया जो रविवार को भी बना रहा.

#YoKejriwalSoHonest हैश टैग के तहत ज्यादातर लोगों ने केजरीवाल की ईमानदारी पर जोक्स लिखे हैं. कुछ ट्वीट में तो यह तक लिखा हुआ था कि इस हैश टैग के जरिए जोक्स के मामले में केजरीवाल ने रजनीकांत, सर रविंद्र जडेजा और आलोकनाथ को पीछे छोड़ दिया.

#YoKejriwalSoHonest पर कुछ मजेदार ट्वीट

@MonsoonRider
#YoKejriwalSoHonest  कि आलोकनाथ भी उन्हें बाबूजी बुलाते हैं और चोरों को दूर रखने के लिए केजरीवाल की फोटो अपनी दुकान के बाहर लगाते हैं.
@AnkurDhaka
#YoKejriwalSoHonest सुबह का बेइमान अगर शाम को केजरीवाल के साथ हो ले तो उसे बेइमान नहीं कहते
@ankitcktd
जब मैं केजरीवाल टाइप करता हूं तो गूगल पूछता है कि क्या आपका मतलब ईमानदारी से है.  #YoKejriwalSoHonest
@mayankluv70
ईमानदारी का SI यूनिट अरविंद केजरीवाल होता है. #YoKejriwalSoHonest.
@ankitcktd
#YoKejriwalSoHonest केजरीवाल विंडो इनस्टॉल करने से पहले पुरे टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ते हैं
@Hinduhoonmain
मैं arvind kejriwal की कसम खा कर बोलता हूं जो कहूंगा सच कहूंगा सच के सिवा कुछ नहीं कहूंगा #YoKejriwalSoHonest
@sand
#YoKejriwalSoHonest कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद को बचपन में उनके पिताजी अरविंद केजरीवाल की कहानियां सुनाया करते थे.
@pratikprasenjit
 #YoKejriwalSoHonest कि उनसे जब उनकी पत्नी ने एक बार कहा कि क्या वो चांद ला सकते हैं. तो केजरीवाल ने ISRO को फोन करके चंद्रयान-1 लॉन्च करने को कह दिया.
@M_O_H_I_T_1996:
#YoKejriwalSoHonest कि वो पॉप स्टार रिहाना के गाने 'love the way you lie' से नफरत करते हैं.
@KaminaPun
#YoKejriwalSoHonest कि एक बार उन्होंने हलवाई के खिलाफ केस दर्ज करवा दी क्योंकि गुलाब जामुन में न ही गुलाब था और न ही जामुन.
@faltu_engineer
#YoKejriwalSoHonest कि वो हॉल्ट स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट खरीदते हैं.
@tajinderbagga
#YoKejriwalSoHonest कि अगर उन्हें कोई बम मिल जाए तो वो उसे आतंकवादी को लौटा देते हैं.
@bhanusoi
#YoKejriwalSoHonest कि उन्होंने बॉडीगार्ड फिल्म देखने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें सिक्युरिटी नहीं चाहिए.
@Alllahdin
#YoKejriwalSoHonest कि वो एक मच्छर को भी मारने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर करते हैं.
@RudraSharma13
#YoKejriwalSoHonest कि उन्हें शकीरा के हिप्स पसंद हैं क्योंकि "They Don't Lie".
@gynec
#YoKejriwalSoHonest कि वो बरसात के मौसम में सूर्य नमस्कार नहीं करते.
@pranitupadhyay
#YoKejriwalSoHonest कि उन्होंने एक दुकानदार के खिलाफ घूस देने का केस दर्ज करा दिया क्योंकि उसने गलती से 10 रुपये ज्यादा लौटा दिये थे.
@kamleshksingh
#YoKejriwalSoHonest कि वो honest में H को भी प्रोनाउंस करते हैं. ताकि शब्द गुम होने का विवाद न हो.
@Funkudi
#YoKejriwalSoHonest कि उन्होंने शोले नहीं देखी, क्योंकि उन्हें यकीन था कि ठाकुर ने अपने हाथ गब्बर को नहीं दिए.
@shubham_singh
#YoKejriwalSoHonest that he follow all traffic rules while playing GTA
@Funkudi
#YoKejriwalSoHonest कि उन्होंने अपने लैपटॉप को जेल भेज दिया क्योंकि उसका डेटा करप्ट हो चुका था.
@AMITDHIMAN1984
#YoKejriwalSoHonest When he fled from his durbar then it was realised that he require security from public....
@dhiman_cr7
#YoKejriwalSoHonest Kejriwal is so honest that won't change the channel wen show host says, 'kahi jaiega mt, abi hazir honge break k baad'
@ankitcktd
#YoKejriwalSoHonest that when he writes ROFL he really rolls on the floor laughing

Advertisement

ट्विटर के अलावा मैसेज के जरिए भी अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर जोक्स शेयर किए जा रहे हैं. कुछ मजेदार मैसेज.

केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि उनसे महिला ये कभी नहीं पूछती कि क्या मैं मोटी लग रही हूं.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि अगर उनके यहां कोई पार्टी होती है तो खुद ही पुलिस को रात 10 बजे बुला लेते हैं.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि वो वाकई में कोलगेट में नमक की मात्रा का अध्ययन करते हैं.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि वो USB भी कंम्पूयटर से सेफली हटाते हैं.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि वो यू ट्यूब पर वीडियो से पहले आने वाले विज्ञापन भी पूरा देखते हैं.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि उन्होंने अपनी शादी में अपने साले को जूते चोरी करने के लिए गिरफ्तार करवा दिया था.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि वो मैगी को सिर्फ दो मिनट के लिए पकाते हैं.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि वे अपने कंम्पूयटर में भी एंटी वायरस नहीं डालते क्योंकि उन्हें किसी तरह की सिक्युरिटी नहीं चाहिए.
केजरीवाल इतने ईमानदार है कि सत्यमेव जयते को अब केजरीवाल जयते में तब्दील कर दिया जाएगा. आमिर खान के शो का भी नाम होगा केजरीवाल जयते.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि एक बार उनके बेटे ने पूछा... आसमान में कितने तारे? केजरीवाल ने आसामान में दिख रहे तारों की गिनती की और अपने बेटे को सही नंबर बताया.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि उन्होंने कोई एलआईसी पॉलिसी नहीं ली. क्योंकि उनके हिसाब से ईमानदारी सबसे बेस्ट पॉलिसी है.
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि उन्होंने अपने पैन ड्राइव करप्ट होने पर जांच के लिए कमिटी का गठन कर दिया था.

Advertisement
Advertisement