scorecardresearch
 

घूसखोरी के खिलाफ केजरीवाल ने दिल्ली को दिया हेल्पलाइन का हथियार, मोबाइल से स्टिंग को माना जाएगा स

दिल्ली सरकार ने एंटी-करप्शन हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वादे के अनुसार ये नंबर जारी किया. करप्शन के खिलाफ '011-27357169' नंबर होगा हर दिल्ली वाले का हथियार.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने एंटी-करप्शन हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वादे के अनुसार ये नंबर जारी किया.
'011-27357169' नंबर होगा हर दिल्ली वाले का हथियार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नंबर जारी करने के बाद कहा, 'विजलेंस डिपार्टमेंट बहुत बुरी हालत में था, लोग नहीं थे इसलिए इतना समय लग गया. दिल्ली का हर आदमी अब एंटी करप्शन ऑफिसर होगा.'

केजरीवाल ने बताया, 'आप भी स्टिंग ऑपरेशन करिए, ऑडियो रिकॉर्ड करिए और हमारे अफसरों को बताइए. हेल्पलाइन नंबर पर आप फिलहाल शिकायत नहीं कर पाएंगे, लेकिन हेल्पलाइन नंबर पर आपको जानकारी मिलेगी कि स्टिंग ऑपरेशन कैसे करें. अगले कुछ दिनों में 4 डिजिट का हेल्पलाइन नंबर जारी करने की कोशिश करेंगे.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुताबिक, 'एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की हेल्प से स्टिंग ऑपरेशन भी करेंगे. घूस लेने वाले के मन में इससे खौफ होगा. हर नागरिक का फोन अब उसका सबसे बड़ा हथियार होगा.'

कैसे काम करेगा ये नंबर...
एक फोन नंबर है. ये हेल्पलाइन नंबर है. कंप्लेंट नंबर नहीं है. ये आपकी मदद करेगा. समझाएगा कि स्टिंग कैसे करना है. इस पर आप शिकायत नहीं कर सकते. आप यह नहीं कह सकते कि जी मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा, मुझसे पैसे मांग रहे हैं.

Advertisement

जैसे ही कॉल लगेगी, नाम फोन नंबर और क्या कह रहा है यह रेकॉर्ड हो जाएगा. फिर एंटी करप्शन की तरफ से फोन जाएगा, जो बताएगा कि आप स्टिंग कैसे करें. ये स्टिंग कोर्ट में सपोर्टिव इविडेंस होगा. जब स्टिंग ऑपरेशन करले नागरिक, तो अपने एडवाइजर को फोन करे. फिर एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ट्रैप लगाएगा, जो वह नोट के ऊपर पाउडर वगैरह लगा सकते हैं.

स्टेट विजिलेंस टीम ने पर्याप्त टीम बना ली है. मगर फिर भी ज्यादा केस आ सकते हैं. एलजी साहब से मैंने कहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस से बात करेंगे. ताकि एडिशनल टीमें बनाई जा सकें.

आइडिया ये है कि रिश्वत लेने वाले के दिल के भीतर खौफ हो. उन्हें लगे कि ये सामने बैठा आदमी मेरी रेकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा. हम दिल्ली के हर नागरिक को इस तरीके से एंटी करप्शन क्रूसेडर बना रहे हैं. मैं मानता हूं कि सरकार के अंदर बहुत से अफसर और कर्मचारी ईमानदार हैं. कुछ मछलियां तालाब गंदा कर रही हैं. अब इन्हें चिह्नित करने का टाइम आ गया है. डर पैदा करने का टाइम आ गया है.

अब किसी भी केस में हमारे पास दो सबूत होंगे. एक विजिलेंस का ट्रैप और दूसरा नागरिकों द्वारा किया गया स्टिंग. यह हम आज से शुरू कर रहे हैं. दिल्ली में होर्डिंग लगाए जाएंगे. रेडियो पर भी ऐड किए जाएंगे.

Advertisement

केंद्र सरकार अभी भी नहीं सुधरी है
एक तरफ जहां दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठा रही है. केंद्र इसे कमजोर कर रहा है. राज्य सभा में पीसी एक्ट के संशोधन का बिल पेश किया गया है. पहले कहा जाता था कि अगर किसी अफसर के पास आय से अधिक संपत्ति मिलेगी, तो ये मान लिया जाएगा कि ये उसने करप्शन में कमाई है. मगर अब कह रहे हैं कि एंटी करप्शन यूनिट को साबित करना पड़ेगा कि भ्रष्ट अधिकारी ने संपत्ति कहां से कमाई है. लगता है केंद्र सरकार ने दिल्ली चुनाव से सबक नहीं लिया है.

मुझसे बार-बार पूछा जाता था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कदम उठा रहे हैं. आप डमी ट्रायल भी करेंगे. आप सारी कमी हमें बताइएगा, हम मिल बैठकर सुधार करेंगे. अब जल्द ही बिग टिकट करप्शन के ऊपर भी एक्शन दिखेगा.

Advertisement
Advertisement