scorecardresearch
 

किरण बेदी की अरविंद केजरीवाल को नसीहत, 'छतों से नहीं चलतीं सरकारें'

नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के बाद अन्ना की सहयोगी किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने केजरीवाल के जनता दरबार में मची अफरातफरी पर भी दिल्ली सरकार को नसीहत दे डाली है.

Advertisement
X
किरण बेदी-अरविंद केजरीवाल
किरण बेदी-अरविंद केजरीवाल

नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के बाद अन्ना की सहयोगी किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने केजरीवाल के जनता दरबार में मची अफरातफरी पर भी दिल्ली सरकार को नसीहत दे डाली है.

केजरीवाल की साथी रह चुकीं किरण बेदी ने अरविंद और उनकी टीम को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भगवान के लिए, सरकारें छतों से नहीं चला करतीं! लोगों की सुनने में वक्त बिताइए, फिर फैसले लीजिए'.

 

किरण बेदी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए सरकार की तरह पेश आना होगा. प्रशासनिक बदलाव के लिए सड़क पर आना जरूरी नहीं है. उन्होंने लिखा, 'सरकार में हर किसी को अच्छे और बुरे तरीकों की पहचान करनी होगी. अनुभवी लीडरशिप अच्छे आचरण को जन्म देती है और बुरे की सफाई करती है.'

 

गौरतलब है कि देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने शुक्रवार को ही ट्वीट करके नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि स्थिर सरकार के लिए वह नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगी.

Advertisement

हाल के दिनों में किरण बेदी का जो राजनीतिक रुख रहा है, उसने साफ कर दिया है कि उनकी राहें आम आदमी पार्टी से पूरी तरह जुदा हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement