नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के बाद अन्ना की सहयोगी किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने केजरीवाल के जनता दरबार में मची अफरातफरी पर भी दिल्ली सरकार को नसीहत दे डाली है.
केजरीवाल की साथी रह चुकीं किरण बेदी ने अरविंद और उनकी टीम को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भगवान के लिए, सरकारें छतों से नहीं चला करतीं! लोगों की सुनने में वक्त बिताइए, फिर फैसले लीजिए'.
For God's sake,Arvind and Team,Secretariats are not run from Roof Tops! Pl take time to listen/absorb! And then take considered decisions!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 11, 2014
किरण बेदी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए सरकार की तरह पेश आना होगा. प्रशासनिक बदलाव के लिए सड़क पर आना जरूरी नहीं है. उन्होंने लिखा, 'सरकार में हर किसी को अच्छे और बुरे तरीकों की पहचान करनी होगी. अनुभवी लीडरशिप अच्छे आचरण को जन्म देती है और बुरे की सफाई करती है.'
Governance demands solid maturity of Governance+Administration which institutionalizes change Secretariat is meant for!Not Streets always!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 11, 2014
गौरतलब है कि देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने शुक्रवार को ही ट्वीट करके नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि स्थिर सरकार के लिए वह नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगी.
हाल के दिनों में किरण बेदी का जो राजनीतिक रुख रहा है, उसने साफ कर दिया है कि उनकी राहें आम आदमी पार्टी से पूरी तरह जुदा हो गई हैं.