scorecardresearch
 

पूर्णा के कहने पर एयर इंडिया विमान बना चार्टर्ड

नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल औऱ उनकी बेटी पूर्णा पटेल भी अब आईपीएल विवाद के कीच़ड़ में फंसते जा रहे हैं. अब खबर यह है कि नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल के कहने पर दिल्ली कोयंबटूर एअर इंडिया फ्लाइट आईसी 7603 को चार्टर्ड फ्लाइट की तरह इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
X

नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल औऱ उनकी बेटी पूर्णा पटेल भी अब आईपीएल विवाद के कीच़ड़ में फंसते जा रहे हैं.

एक अखबार के हवाले से खबर है कि नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल के कहने पर दिल्ली कोयंबटूर एअर इंडिया फ्लाइट आईसी 7603 को उड़ान से 12 घंटे पहले बदल कर दिया गया ताकि उस विमान को चार्टर्ड फ्लाइट की तरह इस्तेमाल किया जा सके जिसमें प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल और आईपीएल के कुछ खिलाड़ी चंडीगढ़ से चेन्नई ले जाएं जा सके.

विमान उड़ानों से संबंधित नियमों के मुताबिक किसी तय यात्री विमान को तब तक चार्टर्ड विमान की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जब तक शेड्यूल्ड फ्लाइट के यात्रियों को तय समय पर भेजने के लिए दूसरे विमान का बंदोबस्त ना हो जाए.

लेकिन एलायंस एयर ने पूर्णा पटेल की मांग पर चार्टर्ड विमान मुहैया कराने के लिए शेड्यूल्ड फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान में देर से भेजा.

Advertisement
Advertisement