scorecardresearch
 

प्रफुल्ल पटेल ने पद का दुरुपयोग नहीं कियाः सुप्रिया सुले

आईपीएल के खेल में शशि थरूर के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का भी नाम आ रहा है. मामला आईपीएल में नए फ्रेंचाइजी के वैलुयेशन के आंकलन से जुड़े एक ईमेल का है. हालांकि, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने यह कहा है कि प्रफुल्ल पटेल ने पद का दुरुपयोग नहीं किया.

Advertisement
X

आईपीएल के खेल में शशि थरूर के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का भी नाम आ रहा है. हालांकि, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने यह कहा है कि प्रफुल्ल पटेल ने पद का दुरुपयोग नहीं किया.

मामला आईपीएल में नए फ्रेंचाइजी के वैलुयेशन के आंकलन से जुड़े एक ईमेल का है, जो पटेल के सेक्रेटरी ने शशि थरूर को भेजा था. कहा जा रहा है कि ये जानकारी आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने पटेल की बेटी पूर्णा पटेल को भेजी थी, जो आईपीएल हॉस्पीटैलिटी मैनेजर हैं. प्रफुल्ल पटेल ने माना है कि उन्होंने इस जानकारी के जरिए आईपीएल की बोलियों के दौरान थरूर की मदद की.

प्रफुल्ल पटेल आईपीएल विवाद में तीन कोणों से फंसते दिख रहे हैं. पहला कोण है शशि थरूर का, जो उनके दोस्त हैं. दूसरा कोण है उनकी बेटी पूर्णा का जो आईपीएल में काम करती हैं और तीसरा कोण है उनकी सेक्रेटरी चंपा भारद्वाज का, जिन्होंने थरूर को ई-मेल भेजा.

एक अखबार ने अपने खुलासे मे दावा किया है कि आईपीएल की नई टीमों की कीमत की जानकारी बोली से पहले ही शशि थरूर के दफ्तर पहुंच गई थी और ये हुआ नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल और प्रफुल्ल पटेल की सेक्रेटरी चंपा भारद्वाज के जरिए.

Advertisement

अखबार का दावा है कि पूर्ना पटेल जो आईपीएल के मैनेजमेंट और हॉस्पीटैलिटी सेक्शन में बतौर ट्रेनी काम करती हैं, उसे आईपीएल की नई टीमों की कीमत की जानकारी आईपीएल के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईमेल के जरिए दी. जो पूर्ना ने अपने पिता की सेक्रेटरी को भेजा और फिर यही ईमेल शशि थरुर को बढ़ाई गई.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले अब ई-मेल मामले में प्रफुल्ल पटेल के बचाव में सामने आईं है. उन्होने कहा कि पटेल का आईपीएल से कोई लेने-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पटेल की निजी सचिव चंपा भारद्वाज ने ई-मेल भेजकर उनकी सरकारी हैसियत का किसी भी तरह दुरुपयोग नहीं किया. सुप्रिया सुले का कहना है कि आईपीएल विवाद में उनके और पटेल के परिवार को खींचना सही नहीं है.

Advertisement
Advertisement