scorecardresearch
 

अब आपका कंप्यूटर करेगा 20गुना तेज काम

नयी तकनीक के आ जाने से अब आप अपने कंप्यूटर पर और तेजी से काम कर सकेंगे. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी माइक्रोचिप इजाद की है जो आपके मौजूदा डेक्सटॉप कंप्यूटर की गति को 20गुना तेज कर देगा.

Advertisement
X

नयी तकनीक के आ जाने से अब आप अपने कंप्यूटर पर और तेजी से काम कर सकेंगे. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी माइक्रोचिप इजाद की है जो आपके मौजूदा डेक्सटॉप कंप्यूटर की गति को 20गुना तेज कर देगा.

आधुनिक कंप्यूटरों में अमूनन दो, चार, और कभी कभी 16 कोर का प्रोसेसर लगता है जो आपके कंप्यूटर की गति को बढ़ाने का काम करता है लेकिन ग्लासगो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने ऐसा माइक्रोचिप तैयार किया है जो आपके सीपीयू को 1000 कोर तक की क्षमता प्रदान कर सकेगा.

तेज गति के कंप्यूटरों पर काम करने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है. आधुनिक कंप्यूटरों को मात देने में नए युग के इस ‘सुपर कंप्यूटर’ की एक और विशेषता इसका ज्यादा प्रदूषणरहित होना भी है.

डेली मेल ने खबर दी है कि वैज्ञानिकों ने इस नए माइक्रोचिप को ‘फिल्ड प्रोग्रेमेबल गेट ऐरे’ नाम दिया है.

Advertisement
Advertisement