scorecardresearch
 

कीमत पहचानें कंप्यूटर के चिकित्सक के काम की

सात समंदर पार अपनों तक अपना संदेश भेजना हो या घर बैठे अपने सारे काम निपटाने हों, कंप्यूटर हर काम की जरूरत बन गया है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, आपके हर काम चुटकियों में निपटाने वाले कंप्यूटर की सेहत को कौन तंदरुस्त रखता है. कंप्यूटर की हर बीमारी को दूर करने वाले चिकित्सक को कंप्यूटर की ही भाषा में ‘सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर’ कहा जाता है.

Advertisement
X

सात समंदर पार अपनों तक अपना संदेश भेजना हो या घर बैठे अपने सारे काम निपटाने हों, कंप्यूटर हर काम की जरूरत बन गया है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है, आपके हर काम चुटकियों में निपटाने वाले कंप्यूटर की सेहत को कौन तंदरुस्त रखता है. कंप्यूटर की हर बीमारी को दूर करने वाले चिकित्सक को कंप्यूटर की ही भाषा में ‘सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर’ कहा जाता है.
पश्चिमी देशों में इस व्यक्ति के काम को पहचान दिलाने के उद्देश्य से हर वर्ष जुलाई माह के अंतिम शुक्रवार को ‘सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एप्रिसिएशन दिवस’ मनाया जाता है. नोएडा में एक निजी दूरसंचार कंपनी में महाप्रबंधक संदीप चौहान ने अपनी कंपनी की सफलता में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटरों की भूमिका को अहम बताते हुए इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को हर कंपनी के लिए जरूरी बताया. चौहान ने कहा कि कोई भी कंपनी हो, कंप्यूटर के बिना नहीं चल सकती और जहां कंप्यूटर हों, उनकी देखरेख, उन्हें वायरस से दूर रखना और उचित नेटवर्किंग जैसे पहलुओं पर काम करने के लिए विशेषज्ञ की जरूरत होती है. इनके बिना कंपनी का काम ही नहीं हो सकता.
हाल ही में पुणे आधारित एक कंपनी में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर पद पर चयनित हुए बीई अंतिम वर्ष के छात्र अनंत सिंह का मानना है कि सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर का पद कंपनी की सफलता के लिए अनिवार्य है. अनंत ने कहा कि सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर केबल बिछाने से लेकर कंप्यूटर की पूरी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है. {mospagebreak}
जरा सोचिए, कुछ देर के लिए जब आपका कंप्यूटर काम नहीं करता, तो आप क्या करते हैं. सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर अगर एक दिन भी काम न करे, तो कंपनी का काम ही रुक जाएगा. कई देशों में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर का पद कई कानूनों के घेरे में भी आता है. यह पद चूंकि गोपनीयता से जुड़ा होता है, इसलिए इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति के लिए कुछ प्रोटोकॉल बनाए जाते हैं.
इस दिन की शुरूआत पेशे से सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर टेड केकाटोस ने की थी. केकाटोस को यह दिन इस रूप में मनाने की प्रेरणा प्रिंटर कंपनी हेवलेट पैकार्ड के एक विज्ञापन से मिली थी. कंपनी के इस विज्ञापन में कर्मचारी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर को उसके काम की महत्ता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फूलों का गुलदस्ता दे रहे थे.

Advertisement
Advertisement