scorecardresearch
 

हावित्जर तोपें देश में नहीं बनाएंगे: एंटनी

सरकार ने कहा कि उसका हल्की हावित्जर तोपें स्वदेश में निर्मित करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
X

सरकार ने कहा कि उसका हल्की हावित्जर तोपें स्वदेश में निर्मित करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने लोकसभा को बताया कि फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

उन्होंने अवतार सिंह भडाना और जे एम ऐरन राशिद के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि हल्के 155 एमएम हावित्जर की खरीद की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement
Advertisement