scorecardresearch
 

बिदुषी मर्डर केस: हत्‍यारा अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर

चेन्नई की पूर्व ब्यूटी क्वीन और छोटी भूमिकाएं निभाने वाली 23 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री की हत्या के मामले में ‘साक्ष्य जुटाने’’ के लिए महानगर पुलिस ने उसके सॉफ्टवेयर पति से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की.

Advertisement
X
बिदुषी दास बारदे
बिदुषी दास बारदे

चेन्नई की पूर्व ब्यूटी क्वीन और छोटी भूमिकाएं निभाने वाली 23 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री की हत्या के मामले में ‘साक्ष्य जुटाने’’ के लिए महानगर पुलिस ने उसके सॉफ्टवेयर पति से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की.

पुलिस ने कहा कि ओडिशा की रहने वाली बिदुषी दास बारदे का पालन-पोषण चेन्नई में हुआ था. अंधेरी स्थित मनीष गार्डन भवन में सोमवार की रात उसकी हत्या हो गई थी. उसके पति केदार ने पाया कि उसके गर्दन एवं ठुड्डी सहित शरीर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान थे.

पुलिस को शुरू में संदेह हुआ कि डायबिटीज से संबंधित परेशानी के कारण बिदुषी बेहोश हो गई और कांच के शोकेस पर गिरने एवं गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसकी मौत हुई. बहरहाल पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में धारदार हथियार से जख्म के संकेत मिले जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए जो मॉडल के संपर्क में थे लेकिन केदार के व्यवहार पर कई संदेह उभरे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि केदार के व्यवहार में अचानक परिवर्तन आया था. किसी मुद्दे पर दंपति के बीच रविवार को लड़ाई हुई थी. लंबे समय से उनके संबंध ठीक नहीं थे. सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे काम पर जाने के बाद केदार ने उसके मोबाइल पर कुछ संदेश भेजा जैसा वह पहले नहीं करता था. पहला संदेश सुबह सवा आठ बजे भेजा गया.

Advertisement
Advertisement