scorecardresearch
 

डिंपल यादव ने भी की अपनी सम्पत्ति की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी अब अपने पति की राह पर चल पड़ी हैं. शुक्रवार की देर रात डिंपल की सम्पत्ति का ब्यौरा जारी कर दिया गया.

Advertisement
X
डिंपल यादव
डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी अब अपने पति की राह पर चल पड़ी हैं. शुक्रवार की देर रात डिंपल की सम्पत्ति का ब्यौरा जारी कर दिया गया.

इससे कुछ दिन पहले ही सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया था. डिंपल की सम्पत्ति का ब्यौरा शुक्रवार देर रात सरकारी वेबसाइट पर जारी किया गया. डिंपल के पास 59 लाख, 76 हजार, 687 रुपये के गहने हैं.

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री की पत्नी पर 22 लाख रुपये का कर्ज भी है. डिंपल के ऊपर हालांकि जो कर्ज है वह उन्होंने अपने पति से ही लिया है. उनके बैंक खाते में 81 लाख, 67 हजार, 56 रुपये जमा हैं.

इसके अलावा उनके पास 81 लाख, 39 हजार, 414 रुपये की अचल सम्पत्ति भी है. राजधानी लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित 1-ए आवास में वह अखिलेश की साझीदार हैं. मकान में उनके हिस्से की कीमत 41 लाख, 63 हजार, 647 रुपये है.

Advertisement
Advertisement