scorecardresearch
 

आजाद मैदान हिंसा के पीछे दाऊद का हाथ: आईबी

क्या आजाद मैदान में हुई हिंसा की घटना के पीछे दाऊद का हाथ है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने महाराष्ट्र सरकार को खबर दी है कि पिछले महीने आजाद मैदान में हुई हिंसा में दाऊद इब्राहीम गैंग की अहम भूमिका है. कुछ अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन बातचीत को इंटरसेप्ट किए जाने के बाद आईबी इस नतीजे पर पहुंची है.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहीम
दाऊद इब्राहीम

क्या आजाद मैदान में हुई हिंसा की घटना के पीछे दाऊद का हाथ है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने महाराष्ट्र सरकार को खबर दी है कि पिछले महीने आजाद मैदान में हुई हिंसा में दाऊद इब्राहीम गैंग की अहम भूमिका है. कुछ अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन बातचीत को इंटरसेप्ट किए जाने के बाद आईबी इस नतीजे पर पहुंची है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटील को इस बारे में पूरी जानकारी सौंपी गई है कि कैसे हिंसा की प्लानिंग की गई और किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया. आईबी की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के दो शहरों से मुंबई फोन किए गए थे. कुछ कॉल 10 अगस्त को किए गए थे, जबकि कुछ 11 अगस्त को. 11 अगस्त को ही आजाद मैदान में हिंसा हुई थी.

आईबी अधिकारियों का मानना है कि अंडरवर्ल्ड गैंग के सदस्यों को ये निर्देश मिल रहे थे कैसे प्रदर्शकारियों की भीड़ में शामिल होना है, किस तरह से हिंसा शुरू करनी है और किन्हें निशाना बनाना है. इस घटना का मकसद अव्यवस्था फैलाना और सांप्रदायिक दंगे मचाना था.

Advertisement

मुंबई पुलिस को इन फोन कॉल्स के रिकॉर्ड से उन लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जिनके पास पाकिस्तान से निर्देश आ रहे थे. वैसे पुलिस पहले ही इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके नाम पहले से ही क्रीमिनल केस दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement