scorecardresearch
 

डेनियल रेडक्लिफ बने 30 से कम आयु वाले सर्वाधिक धनी ब्रिटिश सेलिब्रिटी

‘हैरी पॉटर’ स्टार डेनियल रेडक्लिफ अपने सह कलाकारों रूपर्ट ग्रिंट और एम्मा वाटसन को पीछे छोड़कर 30 साल से कम के उम्र के सर्वाधिक धनी ब्रिटिश सेलिब्रिटी बन गए हैं.

Advertisement
X

‘हैरी पॉटर’ स्टार डेनियल रेडक्लिफ अपने सह कलाकारों रूपर्ट ग्रिंट और एम्मा वाटसन को पीछे छोड़कर 30 साल से कम के उम्र के सर्वाधिक धनी ब्रिटिश सेलिब्रिटी बन गए हैं.

‘हीट’ पत्रिका द्वारा की गई रैंकिंग में 21 वर्षीय रेडक्लिफ 4.56 करोड़ पौंड की आय के साथ शीर्ष स्थान पर रहे. वहीं ‘पाइरेट्स आफ कैरीबियन’ स्टार कीरा नाइटली 3.01 करोड़ पौंड की आमदनी के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

दो करोड़ पौंड से अधिक की आमदनी के साथ वाट्सन तीसरे स्थान पर रहीं जबकि एक करोड़ 90 लाख पौंड की आमदनी के साथ ग्रिंट चौथे स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement