scorecardresearch
 
Advertisement

लोगों की जान बचा रहे डॉक्टरों को भी नहीं मिल रहे बेड! वीडियो जारी कर जनता से मांगी मदद

लोगों की जान बचा रहे डॉक्टरों को भी नहीं मिल रहे बेड! वीडियो जारी कर जनता से मांगी मदद

दिल्ली में हालात बिगड़े हुए हैं, कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े और बढ़ती बदइंतजामी ने मरीजों को मुश्किल में डाल दिया है, कहीं बेड नहीं हैं, कहीं दवाई नहीं है, कहीं ऑक्सीजन नहीं है. कई जगह तो कोरोना वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर्स को तक खुद के ल‍िए बेड मुहैया नहीं हो रहे हैं. इन सब परेशानियों के बीच एक डॉक्टर ने वीडियो जारी कर जनता से मदद मांगी है. ज‍िसमें वह अपना नाम मनीष जांगड़ा बता रहे हैं. साथ ही उनका कहना है क‍ि वे दिल्ली के राम मनोहर लोह‍िया हॉस्प‍िटल में रेज‍िडेंट हैं, और बेड द‍िलवाने की गुहार लगा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

COVID-19 second wave grips Delhi. Hospitals are running out of bed, medical oxygen shortage is seen in various parts. Crisis deeps in the national capital as patients are unable to get their admission in hospitals. COVID warriors are also not able to get beds. A doctor of RML Hospital, Manish Jangra, shared a video on social platforms and pleaded for help after being tested COVID positive. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement