scorecardresearch
 

दिल्लीः RML अस्पताल की डॉक्टर्स कैंटीन में 14 लोग मिले कोरोना पॉज़िटिव

आरएमएल अस्पताल की डॉक्टर्स कैंटीन में काम करने वाले वर्कर और उनके संपर्क में आए 14 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. असल में, कैंटीन के 20 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिनमें 14 पॉज़िटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
RML के डॉक्टर कैंटीन में 20 सैंपल की हुई थी जांच (फाइल फोटो-PTI)
RML के डॉक्टर कैंटीन में 20 सैंपल की हुई थी जांच (फाइल फोटो-PTI)

  • डॉक्टर्स कैंटीन में मिले कोरोना पॉजिटिव
  • 20 के सैंपल टेस्ट में 6 नेगेटिव मिले हैं

दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पिछले चार दिनों में इतने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर्स कैंटीन में काम करने वाले वर्कर और उनके संपर्क में आए 14 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. असल में, अस्पताल की डॉक्टर्स कैंटीन के 20 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिनमें 14 पॉज़िटिव पाए गए हैं. वहीं 6 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि 16 मई रात 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 हजार 755 हो गई है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 422 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 276 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में अभी तक कुल 4 हजार 202 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दिल्ली में कुल 148 मौतें हुई हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 5405 है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केस बढ़ने के बावजूद कंटेनमेंट जोन की संख्या नहीं बढ़ने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि काफी ऐसे मामले आ रहे हैं, जो अस्पताल, बीएसएफ, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अस्पतालों में भर्ती लोगों से आ रहे हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी नया एरिया आएगा, उसे सीधे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में केस के दोगुने होने की दर करीब 11 दिन के आसपास है. अगर शनिवार 16 मई का आंकड़ा देखा जाए, तो लगभग 4 से 4.5 प्रतिशत ग्रोथ दर है, लेकिन ग्रोथ दर 4.5 प्रतिशत के हिसाब से तो केस के दोगुने होने की दर 18 दिन बन जाती है. लेकिन इसमें हम देखते हैं कि जितने भी केस आज हैं, इससे आधे कितने दिन पहले थे. इससे आधे केस 11 दिन पहले थे. इसलिए फिलहाल दिल्ली में केस दोगुने होने की दर करीब 11 दिन है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement