अडानी के मसले पर आज कांग्रेस का राज्यों की राजधानी में प्रदर्शन चल रहा है. कांग्रेस नेता मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे हैं और वहां अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे विपक्ष ने रणनीति तैयार कर रखी थी कि सरकार को फिर से अडानी के मुद्दे पर घेरना है.
On the issue of Adani, Congress is protesting in several states. Congress is demanding the formation of a JPC to investigate the Adani and Hindenburg case. Watch this video of the congress protest.