scorecardresearch
 

'हर बंधक लाने पर मिलना था 10 हजार डॉलर का इनाम और नया घर', पकड़े गए हमास लड़ाके का खुलासा

इजरायल की ओर से जो वीडियो जारी किए उसमें एक हमास लड़ाका हथकड़ी पहने बैठा दिख रहा है. वह बताता है कि उन्हें इजरायली नागरिकों की हत्या का आदेश दिया गया था. जबकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बंधक बनाने के लिए कहा गया था.

Advertisement
X
हमास के लड़ाकों का इजरायल ने वीडियो किया जारी
हमास के लड़ाकों का इजरायल ने वीडियो किया जारी

7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर कत्लेआम मचाया था. गाजा पट्टी से लगे इजरायली इलाकों में घुसकर इन लोगों ने निहत्थे आम लोगों पर गोलियां बरसाई थीं. हमास की बर्बरता के तमाम वीडियो भी सामने आए हैं. इजरायली पुलिस ने इस हमले में शामिल कुछ हमास लड़ाकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन लड़ाकों से पूछताछ के वीडियो जारी किए हैं. पूछताछ में हमास के लड़ाकों ने बताया कि उन्हें लोगों पर गोलियां बरसाने और बंधक लाने के लिए 10 हजार डॉलर के इनाम और घर का वादा किया गया था. 

इजरायल की ओर से जो वीडियो जारी किए उसमें एक हमास लड़ाका हथकड़ी पहने बैठा दिख रहा है. वह बताता है कि उन्हें इजरायली नागरिकों की हत्या का आदेश दिया गया था. जबकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बंधक बनाने के लिए कहा गया था. 

वीडियो में एक और लड़ाका दिख रहा है, जो बताता है कि उनसे घर को साफ करने (नागरिकों की हत्या करने) और जितने हो सके, उतने बंदी लाने के लिए कहा गया था. उन्हें बताया गया था कि जो कोई भी गाजा में बंधक लाएगा, उन्हें इनाम मिलेगा. इजरायली अधिकारी द्वारा पूछा गया कि उसे कितना इनाम देने का वादा किया गया था. इस पर लड़ाका बताता है कि उसे 10 हजार अमेरिकी डॉलर और एक घर देने का वादा किया गया था.  

7 अक्टूबर को इजरायल पर हुआ था हमला

Advertisement

हमास ने गाजा पट्टी से 7 अक्टूबर को इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं हमास के लड़ाके हवा, समुद्री रास्ते और बॉर्डर के जरिए इजरायली सीमा में दाखिल हो गए थे और उन्होंने आम नागरिकों पर हमला कर दिया था. इन हमलों में इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है. इतना ही नहीं हमास के कब्जे में 220 नागरिक भी हैं. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है. इजरायली बमबारी में अब तक 5100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जबकि 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement