scorecardresearch
 

मणिपुर में फैशन शो वैन्यू पर चाइनीज ग्रेनेड विस्फोट, शामिल होने वाली थीं सनी लियोनी 

मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में आज सुबह करीब छह बजे एक फैशन शो स्थल पर धमाका हुआ. जिले के एसपी ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में आज सुबह करीब छह बजे एक फैशन शो स्थल पर धमाका हुआ. जिले के एसपी ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है. इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं.

इंफाल पूर्व जिले के हप्ता कांगजीबंग में आज सुबह करीब छह बजे एक फैशन शो वैन्यू पर विस्फोटक उपरकरण से विस्फोट हुआ है. जिले के एसपी महारबम प्रदीप सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है. हमें शक है कि यह चाइनीज ग्रेनेड जैसा उपकरण है.

फाइल फोटो

बता दें कि इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं. यह शो कल यानी 5 फरवरी को आयोजित किया जाना था.  

25 जनवरी को हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले मणिपुर के उखरूल जिले में 25 जनवरी को ब्लास्ट हुआ है. शाम करीब साढ़े पांच बजे गांधी सर्कल में आईईडी के जरिए ब्लास्ट किया गया था. इस ब्लास्ट से आसपास खड़ी कारों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज गांधी सर्कल से 2 किलोमीटर दूर विनो बाजार तक सुनाई दी थी. 

Advertisement

(इनपुट- आफरीदा हुसैन) 

 

Advertisement
Advertisement