scorecardresearch
 

अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया ने 147 मृतकों के परिजनों को दी मुआवजा राशि, घटना स्थल पर जान गंवाने वाले 19 की भी की मदद

एअर इंडिया ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक 147 परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है, साथ ही हादसा स्थल पर मारे गए 19 लोगों के परिजनों को भी यह भुगतान किया गया है.

Advertisement
X
एयर इंडिया ने हादसे में मारे गए 147 लोगों के परिजनों को दिया मुआवजा (Photo: PTI)
एयर इंडिया ने हादसे में मारे गए 147 लोगों के परिजनों को दिया मुआवजा (Photo: PTI)

Air India compensation to Ahmedabad plane crash victims: 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा कुछ हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. विमानन कंपनी एअर इंडिया का एक विमान जो लंदन गेटविक के लिए उड़ान भरने के बाद तुरंत ही क्रैश हो गई थी. इस दुर्घटना में विमान पर सवार 241 लोगों की मौत हो गई, साथ ही दुर्घटनास्थल पर भी 19 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में प्लेन में सवार बस एक शख्स की ही जान बच सकी थी. 

एअर इंडिया ने 147 मृतकों के परिजनों को दी अंतरिम मुआवजा राशि 

एयर इंडिया ने एआई171 विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 25 लाख रुपये की अंतरिम मुआवजा राशि देना शुरू कर दिया है. अब तक 147 परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है, साथ ही हादसा स्थल पर मारे गए 19 लोगों के परिजनों को भी यह भुगतान किया गया है. 52 अन्य परिवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो चुका है और उन्हें भी जल्द ही मुआज़ा जारी किया जाएगा.

एअर इंडिया ने क्या कहा?

एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, 'एअर इंडिया एआई171 हादसे से प्रभावित सभी परिवारों के साथ खड़ी है। हम उनकी क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे के चार दिन बाद एअर इंडिया के 112 पायलट पड़े बीमार, अचानक मांगी थी छुट्टी

एअर इंडिया ने एक महीने पहले से प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता देना शुरू किया था ताकि उनकी तत्काल वित्तीय जरूरतें पूरी हो सकें. यह राशि अंतिम मुआवजे में एडजस्ट की जाएगी.

टाटा समूह ने बनाया 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट'

टाटा समूह ने हादसे के पीड़ितों की याद में एक विशेष ट्रस्ट — ‘AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ — की स्थापना की है. ट्रस्ट ने प्रत्येक मृतक के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का संकल्प लिया है. हादसे में क्षतिग्रस्त बी. जे. मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पुनर्निर्माण के लिए सहायता दी जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement