scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. दूसरी तरफ भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा, किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी.

Advertisement
X
आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी ने वायुसेना के जवानों को किया संबोधित (PTI)
आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी ने वायुसेना के जवानों को किया संबोधित (PTI)

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. दूसरी तरफ भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा, किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला है और तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली.  बता दें कि बीजेपी नेता दिलीप घोष के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम मजूमदार की अस्वाभाविक मौत हो गई है. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात अब सामान्य हो रहे हैं. सोमवार को जहां कुछ जगहों पर अभी भी एहतियात बरती जा रही थी, वहीं मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोल दिए गए हैं. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'पाकिस्तान की गुहार के बाद सैन्य कार्रवाई सिर्फ स्थगित, फिर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे...', आदमपुर में गरजे पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने आदमपुर जाकर पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया है, क्योंकि यह वही एयरबेस है जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाने का झूठा दावा किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेनाओं ने अपने पराक्रम का शानदार परिचय दिया है और अब ऑपरेशन सिंदूर ही भारत का न्यू नॉर्मल है.

'PoK को खाली करे पाकिस्तान, तीसरा पक्ष दखल न दे', कश्मीर मुद्दे पर भारत की दो टूक

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा, किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर (PoK) को खाली करना ही होगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत की यह नीति लंबे समय से रही है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने लोगों को झुलसाती गर्मी से दी राहत

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला है और तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है.

BJP नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की रहस्यमयी हालात में मौत, घर से मिला शव

बीजेपी नेता दिलीप घोष के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम मजूमदार की अस्वाभाविक मौत हो गई है. प्रीतम का शव आज सुबह न्यू टाउन स्थित घर से बरामद किया गया.

राजस्थान में पटरी पर लौट रही जिंदगी, बॉर्डर वाले जिलों में स्कूल-कॉलेज खुले, नहीं होगा ब्लैकआउट

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात अब सामान्य हो रहे हैं. सोमवार को जहां कुछ जगहों पर अभी भी एहतियात बरती जा रही थी, वहीं मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोल दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अब किसी प्रकार के ब्लैकआउट का आदेश नहीं है, हालांकि सतर्कता बनाए रखने की अपील की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement