राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात अब सामान्य हो रहे हैं. सोमवार को जहां कुछ जगहों पर अभी भी एहतियात बरती जा रही थी, वहीं मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोल दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अब किसी प्रकार के ब्लैकआउट का आदेश नहीं है, हालांकि सतर्कता बनाए रखने की अपील की गई है.
राजस्थान की पाकिस्तान के साथ 1,070 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के कई सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कारणों से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे और रात को ब्लैकआउट (बत्तियां बुझाने) के निर्देश जारी किए गए थे. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ 1,070 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जिससे सीमावर्ती जिलों में किसी भी स्थिति को लेकर विशेष सावधानी बरती जाती है.
जिला प्रशासन ने बताया कि अब हालात काबू में हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को तनाव खत्म करने पर सहमति बनने के बाद सामान्य स्थिति लौट रही है. इसी के तहत बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर जिलों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 13 मई से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है.
श्रीगंगानगर प्रशासन ने बताया, 'जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान नियमित रूप से संचालित हो सकेंगे. साथ ही शाम 7 बजे से सुबह तक बाजार बंद रखने जैसे अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश भी तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं.'
हालांकि, आम जनता से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की गई है, ताकि किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
हालात हो रहे सामान्य
रविवार रात को बाड़मेर जिले में आसमान में कुछ लाल रोशनी दिखाई दी थी, जिसे ड्रोन होने का शक जताया गया था. इसके बाद पूरे सीमावर्ती इलाके में ब्लैकआउट किया गया था. लेकिन सोमवार सुबह से ही चाय की दुकानों और बाजारों में रौनक लौटने लगी और लोगों ने राहत की सांस ली.