
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने आदमपुर जाकर पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया है, क्योंकि यह वही एयरबेस है जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाने का झूठा दावा किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेनाओं ने अपने पराक्रम का शानदार परिचय दिया है और अब ऑपरेशन सिंदूर ही भारत का न्यू नॉर्मल है.
भारत ने तय किए तीन सूत्र
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम साफ है. अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा. उन्होंने कहा कि यह हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय देखा है, एयर स्ट्राइक के समय देखा है, और अब तो ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है. उन्होंने कहा कि भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिया हैं.
पहला- अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे.
दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.
तीसरा- हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखते.
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाने के बाद भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, अगर पाकिस्तान ने फिर से सैन्य दुस्साहस या आतंकी गतिविधि दिखाई तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. यह जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे. इस फैसले के पीछे का विश्वास आप सबका शौर्य, साहस और सजगता है. इस जज्बे को बरकरार रखते हुए हमें लगातार सजग रहना है.
तीनों सेनाओं का शानदार तालमेल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भी भारत के इस नए रूप और व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का एक-एक पल भारत की सेनाओं के सामर्थ्य की गवाही देता है. इस दौरान हमारी सेना का तालमेल वाकई में शानदार था. उन्होंने कहा कि आर्मी, नेवी या एयर फोर्स सबका तालमेल जबरदस्त था. नेवी ने समंदर पर अपना दबदबा बनाया. सेना ने बॉर्डर पर मजबूती ली और भारतीय वायुसेना ने अटैक भी किया और डिफेंड भी किया. इसके अलावा बीएसएफ और दूसरे बलों ने भी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें- इनके बारे में सोचनेभर से ही पाकिस्तान की कई दिनों तक नींद उड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था- 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा रही है. इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया.
भारत की तरफ नजर उठाने पर विनाश होगा
उन्होंने कहा कि वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है. आपने आतंक के तमाम बड़े ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- तबाही. भारत में बेकसूर लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा - विनाश और महाविनाश.
ये भी पढ़ें: 'हम घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका भी नहीं देंगे...', आदमपुर में वायु योद्धाओं से बोले PM मोदी
पीएम मोदी सुबह 7 बजे के करीब पालम हवाई अड्डे से वायुसेना के विमान से पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. इस दौरे को सुरक्षा कारणों से सीक्रेट रखा गया था और पहले कुछ तस्वीरें ही सामने आई थीं, जिनमें पीएम मोदी को जवानों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान पीएम ने न सिर्फ एयर वॉरियर्स और टेक्निकल स्टाफ से मुलाकात की, बल्कि उन लोगों को संबोधित भी किया.