scorecardresearch
 

'तुम खेतों पर नहीं आती, आज क्यों आई...' कहकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर सड़क पर बैठ पुलिस का करने लगा इंतजार

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक 69 साल के व्यक्ति ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी कीटनाशक पी लिया. खेत पर न आने की बात पर गुस्साए पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी वहीं सड़क किनारे बैठ गया और पुलिस का इंतजार करता रहा.

Advertisement
X
खेत पर नहीं आने के विवाद में पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी. (Photo: AI-generated)
खेत पर नहीं आने के विवाद में पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी. (Photo: AI-generated)

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 69 साल के व्यक्ति ने मामूली बहस के चलते अपनी पत्नी की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया, जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला दक्षिण सोलापुर तालुका के हत्तूर गांव का है. मृतका का नाम गौराबाई नीलकंठ पाटिल है. गौराबाई की उम्र 60 साल थी. वहीं आरोपी पति का नाम नीलकंठ भीमराव पाटिल है, जो 69 साल का है. नीलकंठ पाटिल शराब का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था. 

आषाढ़ी अमावस्या के दिन गौराबाई खेत में प्रसाद चढ़ाने गई थीं. वहां मौजूद उनके पति नीलकंठ ने बहस शुरू कर दी और गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Solapur husband kills wife
बीजापुर नाका पुलिस कर रही है मामले की जांच. (Photo: ITG)

घटना वाले दिन आरोपी ने पत्नी से कहा कि तुम खेत पर नहीं आती... इसी बात पर बहस बढ़ गई और नीलकंठ ने पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खेत में फसल पर छिड़का जाने वाला कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: पत्नी की हत्या कर खेत में दफनाया, ऊपर लगाया सब्जियों का ढेर, 9 माह बाद प्रयागराज से गिरफ्तार हुआ आरोपी

दक्षिण सोलापुर तालुका के हत्तूर का रहने वाला नीलकंठ पाटिल शराब का आदी था. नीलकंठ की पत्नी गौराबाई रोज खेत पर नहीं आती थीं, जिससे पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. शुक्रवार को अमावस्या के कारण गौराबाई खेत में प्रसाद चढ़ाने गई थीं. इस दौरान गौराबाई के पति नीलकंठ ने कहा कि तुम खेतों पर नहीं आती, आज क्यों आई हो? नीलकंठ ने झगड़ा शुरू कर दिया और इसी बीच सिर पर पत्थर से वार करके हत्या कर दी.

नीलकंठ का खेत दक्षिण सोलापुर तालुका के हत्तूर गांव में है. वह पत्नी की हत्या करने के बाद सड़क किनारे बैठकर पुलिस का इंतजार करने लगा. जब पड़ोस के एक किसान को नीलकंठ के शरीर पर खून के धब्बे दिखे तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी. इसके बाद घटना की जानकारी हुई. पुलिस ने नीलकंठ को गिरफ्तार कर लिया है. गौराबाई कभी बेंगलुरु तो कभी हत्तूर में रहती थीं. यह घटना तब हुई, जब वे आषाढ़ी अमावस्या पर श्रावण उत्सव मनाने गांव आई थीं.

मृतका के बेटे 41 वर्षीय अमसिद्ध पाटिल ने बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मौके पर पहुंची और नीलकंठ को हिरासत में लिया, तभी उसने पेट में दर्द की शिकायत की. पूछने पर उसने बताया कि उसने खेत में इस्तेमाल किया जाने वाला कीटनाशक पी लिया है. इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: विजय कुमार रामचंद्र बाबर
Live TV

Advertisement
Advertisement